सांझी सहभागिता ही कोरोना को नियंत्रित करने में कारगर : डा.मिश्रा

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

एसीएस डा.सुमिता मिश्रा ने कोरोना प्रभावित मरीजों के लिए सरकार की योजना की दी जानकारी
डीसी श्री जितेंद्र कुमार की अपील- घर रहकर कोरोना संक्रमण चक्र को तोडऩे में सहयोग दें जिलावासी
झज्जर, 09 मई,2021
कोरोना महामारी से बचाव के लिए झज्जर जिला प्रशासन सरकार के निर्देशों की अनुपालना करते हुए स्वास्थ्य सुरक्षा की दिशा में ठोस कदम उठा रहा है। कोरोना से रोकथाम के लिए झज्जर जिला में नियुक्त नोडल अधिकारी डा.सुमिता मिश्रा का कहना है कि सरकार व प्रशासन के साथ आमजन की सहभागिता कोरोना नियंत्रण में सहायक बनेगी। डा.मिश्रा ने बताया कि सरकार की ओर से कोरोना से प्रभावित लोगों की सेवा भाव के रूप में गरीब मरीजों की आर्थिक सहायता करने का निर्णय लेकर आपदा की इस घड़ी में सशक्त सहयोगी बन रही है। झज्जर जिला प्रशासन डीसी श्री जितेंद्र कुमार की देखरेख में जरूरतमंद लोगों के लिए पूर्ण रूप से सहयोगी बन रहा है और इसी के चलते निरंतर कोरोना से रिकवरी रेट में भी सुधार नजर आ रहा है।
आपदा में गरीब मरीजों को सरकार दे रही है आर्थिक सहयोग
एसीएस डा.सुमिता मिश्रा ने कहा कि कोविड महामारी की इन चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों का सभी को मिलकर मुकाबला करना है। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार एक नई पहल द्वारा प्रदेश के ऐसे कोविड मरीज जो गरीबी रेखा से नीचे हैं व आयुष्मान भारत योजना के तहत सुविधा प्राप्त नहीं कर रहे हैं, को राज्य सरकार द्वारा कोविड उपचार अधिकृत निजी अस्पतालों में इलाज हेतु प्रतिदिन प्रति मरीज 5000 रुपए अनुदान स्वरूप देने का निर्णय लिया है जोकि अधिकतम 35000 रूपए प्रति मरीज होगी। उन्होंने बताया कि यह राशि मरीज को डिस्चार्ज होने के समय बिल से घटा दी जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि निजी अस्पतालों (जो कोविड के इलाज के लिए राज्य सरकार द्वारा अधिकृत हैं) में राज्य के भर्ती उपचारित मरीजों के लिए प्रतिदिन प्रति मरीज एक हजार रुपए व अधिकतम 7000 रुपए की प्रोत्साहन राशि निर्धारित की है और यह राशि मरीज के डिस्चार्ज होने के बाद अस्पतालों के बैंक खातों में भेजी जाएगी।
योजना के तहत होम आइसोलेशन के जरूरतमंद मरीजों को भी मिलेगा आर्थिक सहयोग :
जिला नोडल अधिकारी एसीएस डा.सुमिता मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि गरीबी रेखा से नीचे ऐसे होम आइसोलेटेड कोविड मरीजों को 5000 रूपए की एकमुश्त राशि चिकित्सा सहायता के रूप में भी दी जाएगी और यह राशि सीधे मरीजों के बैंक खाते में भेजी जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि लाभार्थी कोविड मरीजों का परिवार पहचान पत्र होना अनिवार्य है। निजी अस्पतालों को ऐसे मरीजों की जानकारी https://gmdahheal.in पर अपलोड करनी होगी। उन्होंने यह भी बताया कि कोविड संबंधी सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 1075 व 1950 पर संपर्क कर जानकारी ली जा सकती है।
जीवन की सुरक्षा के लिए घर पर रहें सुरक्षित रहें : डीसी
कोरोना महामारी के दौरान डीसी श्री जितेंद्र कुमार ने झज्जर जिला के लोगों से अपील की है कि वे घर पर रहकर सुरक्षित रहें और अनावश्यक कार्य हेतु घर से बाहर न निकलें। कोरोना रूपी महामारी से बचाव के लिए झज्जर प्रशासन युद्ध स्तर पर कार्य कर रहा है और जल्द ही कोरोना महामारी पर अंकुश लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन लोगों के जीवन सुरक्षित करने के लिए कार्य कर रहे हैं, वहीं सामाजिक संस्थाएं भी आगे आकर जनसेवा के इस कार्य में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को देखते हुए आवश्यक हिदायतों की पालना करते हुए स्वयं सुरक्षित रहें तथा दूसरों के जीवन को भी सुरक्षित रखने का काम करें। उन्होंने कहा कि लोगों ने पहले भी कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी, वे उसी प्रकार निरंतरता में इस बार भी अपना सम्पूर्ण सहयोग दें।

Spread the love