सांसद मनीष तिवारी ने श्री चमकौर साहिब के गांवों को 52 लाख रुपये के फंड बांटे

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

कहा- विकास के लिए फंडों की नहीं आने दी जाएगी कमी; राज्य सरकार पंजाब के सर्वपक्षीय विकास हेतु वचनबद्ध: कैबिनेट मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी
रोपड़/श्री चमकौर साहिब, 26 मई: 2021 श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी द्वारा हलके के विकास हेतु गांवों को विकास कार्यों के लिए फंड जारी करने का सिलसिला जारी है। जिनके द्वारा कैबिनेट मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी के साथ दाना मंडी में आयोजित एक समारोह के दौरान हलके के गांवों के सरपंचों को विकास कार्यों हेतु 52 लाख रुपए के फंड बांटे गए।
पत्रकारों से बातचीत में सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि हलके के विकास हेतु फंडों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। राज्य की कांग्रेस सरकार पंजाब के विकास हेतु वचनबद्ध है। इसी के तहत हलके के अलग-अलग गांवों, जिनमें गांव खोखर को 8 लाख रुपए से खेल मैदान, गांव मोहन माजरा को 3 लाख रुपए से श्मशान घाट और 7 लाख रुपए से गलियों, नालियों और फिरनी, गांव जगतपुर को 4 लाख रुपए से टोबे व 4 लाख रुपए से एससी श्मशान घाट; गांव सुरतापुर को 8 लाख रुपए से श्मशान घाट; गांव दाउदपुर कलां को 3 लाख रुपए से श्मशान घाट, 3 से गलियों, नालियों व फिरनी व 2 लाख रुपए से निकासी नाले; गांव भाओवाल को 5 लाख रुपए से श्मशान घाट व गांव बामा कुलिया को 5 लाख से गलियों-नालियों के निर्माण हेतु फंड जारी किए गए हैं। इस अवसर पर उन्होंने गांवों की पंचायतों को हिदायत दी कि फंडों का इस्तेमाल सही तरीके से किया जाए और इस्तेमाल संबंधी सर्टिफिकेट जल्द से जल्द जमा करवाया जाएं, ताकि और फंड जारी हो सकें।
वहीं पर, कैबिनेट मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि राज्य सरकार पंजाब के सर्वपक्षीय विकास को लेकर वचनबद्ध है और कोरोना महामारी के चलते बने हालातों के बावजूद विकास के कार्य जारी हैं, ताकि गांवों में भी शहरों के स्तर पर सुविधाएं मिल सकें।
इस अवसर पर अन्य के अलावा, पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन पवन दीवान, म्युनिसिपल कमेटी श्री चमकौर साहिब के प्रधान शमशेर सिंह बंगु, अमनदीप कौर चेयरमैन ब्लाक समिति श्री चमकौर साहिब, डॉ मोहित कल्याण बीडीपीओ, सरपंच जसविंदर कौर, हरजिंदर कौर, गुरप्रीत सिंह, जसवीर कौर, लेंबर दास, मनजीत सिंह, गुरजीत सिंह, मन्नत कुमार मोंटी एमसी भी मौजूद रहे।

Spread the love