सामुदायिक स्वच्छता के कार्यों में संबंधितों की हो सहभागिता
जुलाई 12
राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने राजभवन परिसर का आज निरीक्षण किया। राजभवन के उद्यानों, इमारतों और व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों और कर्मचारियों से चर्चा की। श्री पटेल ने कहा कि राजभवन में स्वच्छता और संधारण व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए। स्वच्छता के कार्य नियमित रुप से हो। कर्मचारी परिसर के रहवासियों को सामुदायिक स्वच्छता के कार्यों में सहभागिता के लिए प्रेरित किया जाए। नियमित आधार पर रोस्टर बनाकर स्वच्छता के कार्यों की व्यवस्थाएँ की जाए।
राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि इमारतों में जहाँ भी मरम्मत की आवश्यकता हो, उसे शीघ्र कराया जाए। यंत्रों, उपकरणों आदि का भी नियमित ट्रायल होता रहें, व्यवस्थाओं की नियमित समीक्षा की जाए। ऐसा करने से भवनों की आयु बढ़ती है। उनकी उपयोगिता भी प्रभावी होती है। उन्होंने कहा कि उद्यानों के पेड़-पौधों की भी देखभाल में भी पूरी मुस्तैदी की साथ काम किया जाए। उनकी नियमित निगरानी हों। पेड़-पौधे बहुत संवेदनशील होते हैं। हम उनकी जितनी सेवा करेंगे। वह बदलें में हमें उससे कही अधिक प्रदान करते है। उद्यानों के सौदर्यीकरण को निरंतर अद्यतन करते रहें। उन्होंने राजभवन में जैविक खाद उत्पादन व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। राज्यपाल ने राजभवन स्थिति अतिथि गृह का भी भ्रमण किया। कक्षों सहित अतिथि सत्कार व्यवस्थाओं के संबंध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधितों को दिए।