सीएमओ ने स्वास्थ्य टीम के साथ किया कोरोना संक्रमण प्रभावित गांवों का दौरा, रोगियों से मुलाकात कर जाना हालचाल

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

मंडी, 11 मई , 2021 मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेंद्र शर्मा ने मंगलवार को स्वास्थ्य टीम के साथ जिला में कोरोना संक्रमण से प्रभावित गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने रोगियों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और स्वास्थ्य जांच की ।
उन्होंने मंडी जिला के संधोल क्षेत्र के कून, सरौण और सोहर का दौरा किया। बता दें, पिछले दिनों इन गांवों में बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमण के मामले पाए गए थे। कून में 68 और सरौण व सोहर में 18-18 पॉजिटिव मामले आए थे। इनमें कोरोना के गंभीर लक्षण नहीं हैं और इनका इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है।
अपने दौरे के बारे में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि इस दौरान स्वास्थ्य टीम ने इन गांवों में कोरोना संक्रमित सभी रोगियों के स्वास्थ्य की जांच की और उन्हें दवाइयां वितरित कीं । रोगियों को कोरोना संक्रमण की प्रोफाइल और उपचार के तौर तरीकों से अवगत करवाने के साथ ही किसी भी गंभीर लक्षण पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य कर्मियों को सूचित करने का आग्रह किया।
उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को होम आइसोलेशन में इलाज करवा रहे मरीजों की देखभाल को लेकर जरूरी निर्देश भी दिए।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर का होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमित रोगियों को बेहतर इलाज एवं हर तरह की मदद प्रदान करने पर विशेष ध्यान है। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जिला प्रशासन मंडी एवं स्वास्थ्य विभाग इस कार्य में तत्परता से जुटा है।
इसके बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सिविल अस्पताल संधोल, धर्मपुर और टिहरा का निरीक्षण किया व कोरोना संकट से निपटने को लेकर की तैयारियों व प्रबंधों का जायजा लिया।
उन्होंने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में समर्पित व समन्वित प्रयासों के लिए सभी स्वास्थ्य कर्मियों की पीठ थपथपाई।
दस दौरान जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश ठाकुर, बीएमओ संधोल डॉ. धर्मपाल, सिविल अस्पताल संधोल की चकित्सा अधिकारी डॉ. रीना सकलानी, एफएचएस,एएनएम और आशा कार्यकर्ता उनके साथ रहे।
Spread the love