अम्बाला, 20 मई,2021
उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी के बचाव के लिए नागरिकों के वैक्सीनेशन का कार्य निरंतर जारी है। उन्होंने जिलावासियों से आहवान किया कि वे जल्द से जल्द पोर्टल पर पंजीकरण करवाकर अपना वैक्सीनेशन करवाएं। ग्रामीण क्षेत्रों के निवासी अपने गांवों में स्थित सीएससी सेंटर के माध्यम से पोर्टल पर रजिस्टे्रशन करवाकर वैक्सीन स्लोट बुक कर सकते हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के विभिन्न शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में अभी तक 3 लाख 83 हजार 387 लोगों को वैक्सीन डोज लगाई गई है। उन्होंने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अभी तक 2 लाख 85 हजार 398 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है। इसके अतिरिक्त 97 हजार 989 लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज भी दी गई है। खांसी, जुकाम, बुखार व कोरोना के लक्षण वाले लोगों को टेस्टिंग के बाद डाक्टरों के परामर्श के बाद यदि उनके घर में पर्याप्त सुविधाएं हैं उन्हें होम आईसोलेट किया जा रहा है ताकि उनके संपर्क में आने वाले लोगों को संक्रमण से बचाया जा सके। इसके अलावा जिन लोगों के घर में पर्याप्त सुविधाएं नहीं है उन्हें उपचार के लिए डैडीकेटिड कोविड केयर सैंटर में दाखिल करवाया जा रहा हैै। उपायुक्त ने कहा कि लोग लक्षण महसूस होने पर जल्द से जल्द सैंपल करवाएं ताकि संक्रमण के मामलों में जल्द उपचार शुरू किया जा सके।