सुरक्षित हरियाणा के तहत आवश्यक वस्तुओं की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी :

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

डीसी श्री जितेंद्र कुमार ने कहा कि प्रशासन का हर पहलू पर है ध्यान
झज्जर, 14 मई,2021
कोरोना महामारी के दौरान संक्रमण फैलाव को रोकने के लिए झज्जर जिला में महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा के तहत नियमों की पालना प्रभावी रूप से सुनिश्चित की जा रही है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के चेयरमैन एवं डीसी श्री जितेंद्र कुमार ने कहा कि लोगों के स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर हर प्रकार से एहतियात बरती जा रही है।
डीसी श्री जितेंद्र कुमार ने बताया कि महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा कार्यक्रम के तहत झज्जर जिला में आवश्यक खाद्य वस्तुओं की तथा मेडिकल स्टोर खुले रखे जा रहे हैं ताकि आमजन को किसी भी प्रकार से आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी में परेशानी न हो। ऐसे में झज्जर जिला के उक्त सभी आवश्यक वस्तुओं की दुकानों के सामने निर्धारित कोविड गाइडलाइन अनुसार दुकानों के आगे ग्राहकों के बीच उचित शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए गोल चक्कर बनाएं जाएं। जो दुकानदार अपनी दुकान के सामने गोल चक्कर नहीं बनाता है तो संबंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। डीसी ने कहा कि हाल ही में गृह मंत्रालय द्वारा जारी आदेशों पर आवश्यक वस्तुओं की दुकानों के आगे गोल चक्कर बनाने अनिवार्य कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि दुकानदारों को निर्देश दिए गए हैं कि गोल चक्कर बनाने सुनिश्चित करें ताकि इन गोल चक्करों में ग्राहक खड़ा हो सके और दुकान पर आने वाले ग्राहकों के बीच उचित दूरी बनी रहे। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए यह उपाय बेहद जरूरी है।
रेहड़ियां गली मोहल्लों में जाकर बेचे फल सब्जियां :
डीसी ने कहा कि कोरोना संक्रमण फैलाव मंडियों के माध्यम से न हो इसके लिए मार्केट कमेटी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा सब्जी मंडी में व्यवस्था बनाए रखने के लिए आदेश दिए गए हैं और लोगों से भी अपील है कि बहुत जरूरी काम के लिए घर से बाहर निकलने पर मुंह पर मास्क अवश्य लगाएं और हर समय उचित दूरी का पालन करें। जिला में बहुत से लोग रेहड़ियों के माध्यम से फल व सब्जी बेचकर अपने परिवार का पेट भरते हैं। ऐसे में रेहड़ी वाले गली मोहल्लों में जाकर फल सब्जियां बेचें और यह ध्यान रखें कि एक स्थान पर कई रहेडिया न खड़ी हों। रेहड़ियों के बीच में उचित दूरी हो।

Spread the love