सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग के वाहनों द्वारा कोविड-19 को लेकर जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में किए जा रहे प्रचार का असर दिखाई देने लगा है

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चरखी दादरी, 20 मई,2021 विभाग के प्रचार वाहन ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में प्रतिदिन गांवों में जाकर लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
उपायुक्त राजेश जोगपाल के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे कोरोना जागरूकता अभियान के तहत अब तक जिला के लगभग 150 गांवों में प्रचार कार्य किया जा चुका है। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में किए जा रहे प्रचार का असर नजर आने लगा है। संक्रमण से बचाव के लिए लगाए गए लॉकडाउन तथा जिला में लगाई गई धारा 144 के बारे में भी प्रचार वाहनों के माध्यम से लोगों को बताया जा रहा है। एक माह से चलाए जा रहे इस प्रचार अभियान के बाद लोगों ने ताश खेलना व इक_ïे होकर हुक्का पीना बंद कर दिया है। अब लोग यह समझने लगे हैं कि आपस में मिलने-जुलने से यह संक्रामक बीमारी किसी को भी हो सकती है। गांवों में अब घर-घर में मास्क, सैनेटाइजर व पोषण आहार का प्रयोग होने लगा है।
उपायुक्त के निर्देशानुसार विभाग के प्रचार वाहनों ने जिला के अनेक गांवों में जाकर प्रचार किया। जनससंपर्क विभाग के कर्मचारियों ने ग्रामीणों को बताया कि इस वैश्विक महामारी की चैन को तोडऩे के लिए लोग अपने घरों पर सुरक्षित रहें। किसी जरूरी कार्य के लिए ही घर से बाहर निकले। प्रत्येक व्यक्ति अपने मुंह पर मास्क लगाए, सोशल डिस्टेंस बनाकर रखे तथा बार-बार अपने हाथों को साबुन से धोएं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला के सभी अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थय केंद्रों में कोविड की जांच का कार्य लगातार जारी है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को कोविड वैक्सीन लगाने की मुहिम जोरों पर चलाई हुई है।
यह प्रचार टीम कोविड की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर व्यक्ति को होम क्वारेंटाईन होकर ईलाज करवाने के बारे में भी जागरूक कर रही है। प्रचार अभियान में बताया गया कि जिला प्रशासन की ओर से कोविड संक्रमित रोगियों को उनके घर पर ही ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है। जिसके लिए ऑक्सीजनएचआरवाई एप पर पंजीकरण करवाना होता है। उन्होंने बताया कि शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुष काढ़ा, गिलोय, भाप, गर्म पानी आदि का नियमित सेवन करना चाहिए।

Spread the love