खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 87164, हैफेड द्वारा 145689, एचडब्लूसी द्वारा 43891 व एफसीआई द्वारा 138606 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद
24641 किसान लेकर पहुंचे गेहूं, 1975 रुपये प्रति क्विंटल की दर से की गई खरीद
सोनीपत, 05 मई। उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने बताया कि जिला की विभिन्न 23 मंडियों व खरीद केंद्रों में 415350 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हो चुकी है। इस गेहूं को विभिन्न एजेंसियों द्वारा खरीद लिया गया है।
उपायुक्त ने बताया कि जिला की विभिन्न मंडियों में पहुंचे 415350 मीट्रिक गेहूं में से खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 87164 मीट्रिक टन, हैफेड द्वारा 145689 मीट्रिक टन, हरियाणा वेयर हाउसिंग द्वारा 43891 मीट्रिक टन और फूड कार्पोरेशन आफ इंडिया (एफसीआई) द्वारा 138606 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है।
जिला की मंडियों में पहुंचे गेहूं में दातौली खरीद केंद्र पर 5310 मीट्रिक टन, फरमाणा खरीद केन्द्र पर 11278 मीट्रिक टन, मोहाना खरीद केन्द्र पर 6458 मीट्रिक टन, रूखी खरीद केन्द्र पर 18890 मीट्रिक टन, गन्नौर मण्डी में 22559 मीट्रिक टन, मुरथल खरीद केन्द्र पर 28272 मीट्रिक टन, खरखौदा मण्डी में 54743 मीट्रिक टन, खानपुर खरीद केन्द्र पर 8794 मीट्रिक टन, पुरखास खरीद केन्द्र पर 600 मीट्रिक टन, कासंडी खरीद केन्द्र पर 10746 मीट्रिक टन, बिचपड़ी खरीद केन्द्र पर 1470 मीट्रिक टन, भैंसवाल खरीद केन्द्र पर 8195 मीट्रिक टन, बरोदा खरीद केन्द्र पर 4456 मीट्रिक टन, नाहरा खरीद केन्द्र पर 15400 मीट्रिक टन, गोहाना मण्डी में 137003 मीट्रिक टन, कथूरा खरीद केन्द्र पर 7765 मीट्रिक टन, सनपेड़ा खरीद केन्द्र पर 10820 मीट्रिक टन, सोनीपत मण्डी में 31805 मीट्रिक टन, पुगथला खरीद केन्द्र पर 22602 मीट्रिक टन तथा मुण्डलाना खरीद केन्द्र पर 6539 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हुई है। उपायुक्त पूनिया ने बताया कि 415350 मीट्रिक टन गेहूं को 24741 किसान लेकर आए हैं और गेहूं की खरीद 1975 रुपये प्रति क्विंटल की दर से की गई है।