स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल शनिवार को जिला ऊना के प्रवास पर
ऊना, 12 अगस्त 2021 स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व आयुष मंत्री डॉ. राजीव सैजल शनिवार को जिला ऊना के प्रवास पर रहेंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल हरोली विधानसभा क्षेत्र के बीटन फेज-4 में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास करेंगे। इसके उपरांत डॉ. राजीव सैजल पोलियां बीत में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्धाघटन करने के पश्चात प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खड्ड का उद्धघाटन करेंगे। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. राजीव सैजल रविवार 15 अगस्त को ऊना में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्यतिथि होंगे।