हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने सोमवार को बल्लभगढ़ विधानसभा में चल रहे विकास कार्यो का जायजा लिया:

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

फरीदाबाद (बल्लभगढ़), 17 मई,2021  इस मौके पर उन्होंने मोहना रोड के साथ बनाये जा रहे गंदे नाले, सीवर, पीने के पानी और सेक्टर-3 के अंदर चल रहे पार्को के काम का निरक्षण किया। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि जहां एक तरफ आम जनता कोविड-19 महामारी की मार झेल रही है वहीं उन्हें मूलभूत समस्याएं न आये इसलिए आज उन्होंने शहर में व्यवस्थाओं का जायजा लिया है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी से निपटने में सरकार पूरा प्रयास कर रही है। परिवहन मंत्री ने कहा कि आम जनता भी सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करें ताकि सभी मिलकर इस महामारी से जीत सके। उन्होंने कहा कि सेक्टर-3 में खराब अवस्था में पड़े हुए पार्कों का सौन्दरकर्ण कराया जा रहा है। ताकि शुद्ध वातावरण इन पार्कों में जनता को मिल सके। इन पार्कों के बनने के बाद लोग यहाँ घूम सकेंगे और स्वस्थ रह सकेंगे।

Spread the love