चंडीगढ़, 27 अप्रैल- हरियाणा के सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने कोविड मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए 21 लाख रुपए जिला प्रशासन रेवाड़ी को देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि यह राशि मरीजों की सुविधा के लिए बाई पेप, ऑक्सीजन, कंसेटेटर, वेंटिलेटर व अन्य सुविधाओं के लिए दी गई है।
सहकारिता मंत्री ने कहा कि कोरोना से लड़ाई में वह अपनी ओर से हरसंभव मदद करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने जिला प्रशासन रेवाड़ी को आश्वस्त किया है कि किसी भी तरह की आवश्यकता हो तो वे सीधे उनसे बात करें और मदद में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।