हरियाणा मैरिज पैलेस ऑर्नर एसोसिएशन स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को 2 लाख रूपये की आर्थिक सहायता के दृष्टिïगत मुख्यमंत्री कोविड रिलिफ फंड में दान किए:

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

अम्बाला, 7 मई,2021 एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने गृहमंत्री को यह राशि सौंपते हुए कहा कि कोरोना महामारी के समय एसोसिएशन हमेशा ही समाजसेवा में आगे रही है और आगे भी सेवा के नये आयाम स्थापित करती रहेगी। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सुदर्शन सहगल, कवंलजीत सिंह खन्ना सीनियर वाईस प्रधान, देवानंद कार्यकारी सदस्य, मधुमहल सिंह सहित अन्य भी मौजूद रहे।
इस मौके पर गृहमंत्री अनिल विज ने एसोसिएशन का आभार जताते हुए कहा कि कई समाजसेवी संस्थाएं और एच्छिक संगठन सेवा के इस कार्य में बढ़-चढक़र भाग ले रहे हैं। मैरिज पैलेस एसोसिएशन भी सेवा के इस कार्य में आगे बढक़र काम कर रही हैं। सेवा के इस कार्य से अन्य को भी प्रेरणा लेने की जरूरत है। कोरोना से जंग जीतने के लिए हम सबको सांझे तौर पर लडाई लडते हुए वायरस के संक्रमण को रोकना है, इस दिशा में सभी का सहयोग अपेक्षित है।

Spread the love