हर जरूरतमंद तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाएंगे भाजपा कार्यकर्त्ता  : ओमप्रकाश धनखड़

हर जरूरतमंद तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाएंगे भाजपा कार्यकर्त्ता  : ओमप्रकाश धनखड़

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

हर जरूरतमंद तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाएंगे भाजपा कार्यकर्त्ता  : ओमप्रकाश धनखड़

चंडीगढ़, 7 जनवरी 2021

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि कई बार जानकारी के अभाव में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगों को नहीं मिल पाता, जिस कारण जरूरतमंद लोग योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते l  इसलिए तय किया है कि सरकार और पार्टी संगठन मिलकर, जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करंगे l । सरकार की सभी योजनाओं का एक न्यूज़लेटर हर महीने तैयार किया जाएगा l  वीरवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने मुख्यमंत्री निवास पर जिला अध्यक्षों के साथ बैठक की l बैठक में आगामी संगठनात्मक गतिविधियों, कार्यकारिणी विस्तार और पंचायत चुनाव पर चर्चा हुई l

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बैठक में संगठनात्मक विषयों पर चर्चा हुई l  संगठनात्मक विषयों में भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी विस्तार और कुछ मंडल स्तर पर संगठन विस्तार पर चर्चा हुई l साथ ही प्रदेश में आगामी पंचायत चुनाव को लेकर भी बैठक में विचार विमर्श किया l पंचायत चुनाव को सिंबल पर लड़ने बारे जिला अध्यक्षों से बातचीत हुई जिसको लेकर संगठन जल्द ही निर्णय लेगा l

किसान आंदोलन पर बात करते हुए धनखड़ ने कहा कि  किसानों के लिए बाजार और सरकार दोनों की जरूरत हैं। जब बाजार में किसानों को उनकी उपज का अधिक भाव मिले तो बाजार में बेचे नही तो सरकार को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेचे l  उन्होंने कहा कि कहा कि किसान आंदोलन में अब कुछ राजनीतिक रोटियाँ सेंकने  वाले लोग जा रहे है । कुछ लाल झंडे वाले शामिल हैं और जब किसी आंदोलन में राजनीतिक इच्छाएं वाले लोग शामिल हो जाते हैं तो वे आंदोलन के जरिए अपनी राजनीति महत्वपूर्ण होती जाती है । किसानों के मुद्दे नहीं । उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि शुक्रवार को होने वाली वार्ता सार्थक होगी ।
किसान आंदोलन के दौरान कांग्रेस के रुख को ओपी धनखड़ ने ढोंग बताते हुए कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार प्रदेश में बाजरे की खरीद करती है। जबकि कांग्रेस की पंजाब और राजस्थान सरकार इसकी खरीद नहीं करती है। ये किसान हितैषी होने का ढोंग करते है। वही जब हरियाणा सरकार किसानों के हित में कदम उठाती है तो उस पर कांग्रेस सवाल खड़ा करती है। कहा कि कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जिसने 6 साल  तक स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को अपने पांव तले दबाए रखा। वही हुड्डा रिपोर्ट को भी लागू नहीं किया। लेकिन बीजेपी  ने ही 50% मुनाफ़े की  सिफारिशें लागू की और किसान हित में किसान सम्मान निधि, पशुपालन क्रेडिट कार्ड, फसल बीमा जैसे कई बड़े फैसले भी किए जिनका लाभ आज किसानों को मिल रहा है ।

Spread the love