होम आइसोलेशन में तबीयत खराब हो, तो तुरंत स्वास्थ्य विभाग को दें जानकारीः एसडीएम

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

होम आइसोलेशन में रहे रहे मरीजों का एसडीएम ऊना ने जाना हाल
ऊना 14 मई , 2021- एसडीएम ऊना डॉ. निधि पटेल ने आज ऊना में होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करा रहे कोरोना संक्रमितों का घर जाकर कुशलक्षेम पूछा। नगर परिषद ऊना टीम के साथ एसडीएम ने रामपुर रोड व पोस्टल कॉलोनी में निरीक्षण किया तथा कोरोना संक्रमितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
डॉ. निधि पटेल ने होम आइसोलेशन वाले मरीजों को कहा कि अपने ऑक्सीजन लेवल का स्तर की निगरानी रखें। उन्होंने कहा कि अपने बुखार आदि अन्य स्वास्थ्य मापदंडों पर भी नजर रखें तथा अगर तबीयत ठीक न हो तो इसकी जानकारी तुरंत स्वास्थ्य विभाग दें, ताकि उन्हें सही समय पर सही इलाज मिल सके। तबीयत बिगड़ने पर उन्हें कोविड केयर केंद्र में शिफ्ट किया जाएगा।
एसडीएम ने कहा कि होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमित मरीजों का अपने परिवार के सभी सदस्यों के साथ 17 दिन तक घर में ही रहना अनिवार्य है तथा घर से बाहर निकलना संक्रमण के फैलाव को बढ़ा सकता है। ऐसे में सभी प्रशासन का सहयोग करें तथा कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोकने में मदद करें।
Spread the love