ज़िला रक्षा सेवाएं भलाई दफ़्तर जालंधर में IELTS कोर्स के लिए दाख़िला शुरू

bREAKING NEWS MAKHANI
ਸ੍ਰੀ ਗੁਰੂ ਰਾਮਦਾਸ ਸਾਹਿਬ ਜੀ ਦੇ ਗੁਰਪੁਰਬ ਦੇ ਸਬੰਧ ’ਚ 19 ਅਕਤੂਬਰ ਨੂੰ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਅੰਮ੍ਰਿਤਸਰ ‘ਚ ਛੁੱਟੀ ਦਾ ਐਲਾਨ

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

जालंधर, 7 सितम्बर 2021
ज़िला रक्षा सेवाएं भलाई अधिकारी, जालंधर कर्नल दलविन्दर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से ज़िला रक्षा सेवाएं भलाई दफ़्तर, जालंधर में आईलट्स (International English Language Testing System) के कोचिंग सैंटर में दाख़िला शुरू कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि इस दफ़्तर की तरफ से चलाए जाने वाले सैंटर में योग्य और अनुभवी वीसा माहिर इंस्ट्रकटर की तरफ से शिक्षार्थियों को आईलट्स की कोचिंग दी जायेगी। इस सैंटर में IELTS के कोर्स के लिए पूर्व सैनिकों, उनकी विधवा और आश्रितों का दाख़िला पहल के आधार पर किया जायेगा और खाली सीटों होने की हालत में यह सिविल शिक्षार्थियों के लिए भरा जाएगा।
उन्होनें आगे बताया कि यह कोर्स बहुत ही कम फ़ीस पर करवाया जा रहा है। उन्होंने पूर्व सैनिकों, उनकी विधवा और आश्ररितों को ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में कोर्स के लिए दाख़िला लेने की अपील की।
ज़िला रक्षा सेवाएं भलाई अधिकारी ने कहा कि और ज्यादा जानकारी के लिए इस दफ़्तर के टैलिफ़ोन नं:98154 -65556 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

Spread the love