शाम के कफ्र्यू और साप्ताहिक लॉकडाऊन ने व्यापारियों की कमर तोड़ी – अमन अरोड़ा 

ਤਿੰਨ ਆਰਡੀਨੈਂਸ ਅਤੇ ਪ੍ਰਸਤਾਵਿਤ ਬਿਜਲੀ ਬਿਲ ਪੰਜਾਬ ਵਿਰੋਧੀ -ਅਮਨ ਅਰੋੜਾ

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

लोगों को परेशान करने वाला बेतुका फैसला तुरंत वापस ले सरकार -मीत हेयर

चंडीगड़, 6 सितम्बर 2020
आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब ने प्रदेश के व्यापारियों और कारोबारियों का हवाला देते पंजाब सरकार से शाम का कफ्र्यू और साप्ताहिक लॉकडाऊन बंद करने की मांग की है। ‘आप’ ने शाम के कफ्र्यू और साप्ताहिक लॉकडाऊन को व्यापारियों और आम लोगों को परेशान करने वाला एक फालतू का फैसला बताया और इस का विरोध किया है।
पार्टी हैडक्वाटर से जारी बयान के द्वारा आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमन अरोड़ा और मीत हेयर ने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से कोरोना महांमारी के दौरान साप्ताहिक लॉकडाऊन और सात बजे से कफ्र्यू लागू करने का लिया गया फ़ैसला वापिस लेना चाहिए, जिस के साथ व्यापारी और अन्य वर्ग लगातार परेशान हो रहा है।
अमन अरोड़ा और मीत हेयर ने कहा है कि व्यापारी वर्ग कभी भी किसी तरह का बगावत नहीं करता, परंतु आज सरकार इस तरह के फैसले लेकर उनको परेशान कर रही है। उन्होंने कहा कि यदि पंजाब सरकार के फैसलों के चलते यही हाल रहा तो सरकार का जबरदस्त विरोध हो सकता है, जिस की वकालत करने वालों को सरकार एक सजाशि बताते कहेगी कि इसके पीछे आम आदमी पार्टी का हाथ है।
अमन अरोड़ा और मीत हेयर ने कहा कि सरकार की तरफ से लिया गया साप्ताहिक बंद का फैसला पूरी तरह कारोबारियों के विरोध में है, क्योंकि शनिवार और रविवार को रिटेलर ने खरीददारी करनी होती है और इस दौरान उसको बंद का सामना करना पड़ता है, जिससे बड़े स्तर पर उसका नुक्सान हो रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार के गलत फैसलों के चलते प्रदेश में कोरोना केस लगातार बढ़ रहे हैं।

Spread the love