खुईखेड़ा में निकाली गई मलेरिया जागरूकता रैली

Chandra Shekhar
ਸਿਹਤ ਵਿਭਾਗ ਵੱਲੋਂ ਖੁਈਖੇੜਾ ਵਿੱਚ ਕੱਢੀ ਗਈ ਮਲੇਰੀਆ ਜਾਗਰੂਕਤਾ ਰੈਲੀ

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

लोगों को मलेरिया के प्रति जागरूक किया

फाजिल्का, 18 जून 2024

डा. चन्द्र शेखर सिविल सर्जन फाजिल्का, डा. विकास गांधी वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, सी.एच.सी. खुईखेड़ा के नेतृत्व एवं जिला महामारी अधिकारी डॉ. सुनीता की देखरेख में आज सीएचसी खुईखेड़ा में मलेरिया जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर डॉ. गोरी शंकर ने कहा कि जून माह में ब्लॉक के सभी गांवों में मलेरिया के प्रति लोगों को जागरूक किया जाये. इसके लिए रोजाना अलग-अलग उपकेंद्रों पर स्वास्थ्य कर्मचारियों व अन्य लोगों को मलेरिया बुखार के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मलेरिया बुखार से बचने के लिए अपने घरों के आसपास खाली डिब्बों में ज्यादा देर तक पानी जमा नहीं रहने देना चाहिए, क्योंकि मलेरिया का मच्छर गंदे पानी में पनपता है और शाम व रात के समय काटता है। इसके अलावा घर में रखे कूलर, गमले और फ्रिज की ट्रे को सप्ताह में एक बार साफ करें और गंदा पानी नालियों और गलियों में जमा न होने दें। ऐसी सावधानियां बरतकर ही हम मलेरिया से बच सकते हैं।

स्वास्थ्य पर्यवेक्षक लखविंदर सिंह ने बताया कि लोगों को मलेरिया बुखार के प्रति जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर किसी को तेज बुखार, आंखों के पीछे तेज सिरदर्द हो तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर अपनी जांच करानी चाहिए।

बीईई सुशील कुमार ने कहा कि मलेरिया व डेंगू के प्रति जागरूकता लाने के लिए जून माह ब्लॉक में मनाया जाता है। इसी के तहत आज खुईखेड़ा में मलेरिया जागरूकता रैली आयोजित की गई।

Spread the love