143 और लोग निकले कोरोना पाॅजीटिव

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

हमीरपुर 13 मई। जिला में 143 और लोग कोरोना पाॅजीटिव पाए गए हैं। वीरवार दोपहर को प्राप्त आरटी-पीसीआर टैस्ट की रिपोर्टों में इनकी पुष्टि हुई है। इनमें से 3 के सैंपल 10 मई को, 134 के 11 मई को और 6 के सैंपल 12 मई को लिए गए थे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आरके अग्निहोत्री ने बताया कि चकमोह में 13 लोगों, बराड़ा में 12, नैण, मैड़ क्षेत्र के गांव चैंतड़ा और हयोड़ में 9-9 लोगों की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है। बगवाड़ा क्षेत्र के गांव घरान में 8 लोग, सलौणी में 7, गांव मैड़ और दरोदला में 6-6, बजवाल में 5, गांव भलट और डिडवीं में 4-4, बड़सर, मसेरडू, भरेड़ी क्षेत्र के गांव ककोट और नाहलवीं में 3-3 लोग संक्रमित निकले हैं। मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर, उखली, पटटा क्षेत्र के गांव लढवी, झरमानी, दरौंदला और वार्ड नंबर-8 हमीरपुर में 2-2 लोगों की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है।
इनके अलावा भोटा, डिडवीं क्षेत्र के गांव ठाणा, कोट, जिजवीं, पटटा बनयाल, पपलाह, बजौरा, झंडी, दारीं, नालटू, भौर, कुन्ना, दुधाना क्षेत्र के गांव टिक्कर, कठलग, गंडोली, पनयाली क्षेत्र के गांव जियाणा, डकोल, डमियाणा, करेर, चकडाड, कसनियार, वार्ड नंबर-10 हमीरपुर, मंडी जिले के फतेहपुर क्षेत्र के गांव बरात, भकराल, लंबलू, महारल और धुनातर में एक-एक पाॅजीटिव मामला सामने आया है।

Spread the love