लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ड्राइविंग का प्रशिक्षण देना शुरू किया

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

बेटी बचाऊ-बेटी पढ़ाऊ अभियान के तहत निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जायेगी

अमृतसर, 8 जनवरी 

डिप्टी कमिश्नर श्री घनशाम थोरी ने लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ड्राइविंग सिखाना शुरू कर दिया है। आज जिला प्रशासनिक कांप्लेक्स में 100 लड़कियों के पहले बैच के प्रशिक्षण के अवसर पर श्री थोरी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का युग शिक्षा का युग हैचाहे वह शिक्षा का क्षेत्र होड्राइविंग काकंप्यूटर काबातचीत का। .हर क्षेत्र में विशेषज्ञताचाहे वह कौशल हो या खेलशिक्षा के साथ आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वाहन चलाना आज हर व्यक्ति की जरूरत हैइसलिए हमने बेटी बचाऊ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जिले की बेटियों को इस संबंध में शिक्षित करने का निर्णय लिया हैजो जीवन भर आपके काम आयेगी. उन्होंने कहा कि चाहे आप देश में हों या विदेश मेंवाहन चलाना आपकी जरूरत बन जाती हैइसलिए इस अवसर का लाभ उठाएं और ड्राइविंग में पूरी विशेषज्ञता हासिल करें।

  इस अवसर पर सचिव आरटीए एस. अर्शदीप सिंह ने कहा कि आज पहले बैच में चार स्कूलों की 100 लड़कियों को इस शिक्षा के लिए चुना गया हैजिन्हें ड्राइविंग स्कूल द्वारा 10 दिनों तक प्रतिदिन एक घंटा पढ़ाया जाएगाजिसका पूरा खर्च सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। . उन्होंने कहा कि इसके बाद इन लड़कियों को ड्राइविंग लाइसेंस मिल सकेगा. एस। अर्शदीप सिंह ने कहा कि गाड़ी चलाना सीखना बहुत जरूरी हैक्योंकि वाहन पर नियंत्रण रखना ही काफी नहीं हैबल्कि खुद की और अन्य यात्रियों की सुरक्षा भी ड्राइवर की जिम्मेदारी हैजो प्रशिक्षित ड्राइविंग स्कूलों द्वारा किया जा सकता है. इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री कुलदीप कौरजिला शिक्षा अधिकारी श्री सुशील कुमार तुलीजिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेश कुमारजिला सामाजिक शिक्षा अधिकारी श्री असीसिंदर सिंहउप निदेशक रोजगार सुश्री नीलम महेसी.ई.ओ. तीर्थपाल सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

कैप्शन–लड़कियों को ड्राइविंग सिखाने की शुरुआत करते हुए डिप्टी कमिश्नर श्री घनशाम थोरी। साथ हैं अर्शदीप सिंह और अन्य अधिकारी।