2306 कोरोना संक्रमितों के घर पर पहुंचाए ऑक्सीजन सिलेंडर : उपायुक्त

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

हिसार 21 मई 2021
उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने बताया कि कोरोना संक्रमित होम आइसोलेट व गंभीर रोगों से ग्रस्त रोगियों को कोई असुविधा न हो, इसके लिए सरकार ने उनके घर द्वार पर ही उनकी ऑनलाइन ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाने की नीति बनाई है। उन्होंने कहा कि जिले में अब तक 2306 जरूरतमंद कोरोना संक्रमित होम आइसोलेट व गंभीर रोगों से ग्रस्त मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया करवाए जा चुके हैं।
उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सेवा के लिए आरंभ किए गए पोर्टल पर अभी तक कुल 2731 आवेदन आएं है, इनमें से 2306 आवेदनों पर कार्यवाही करते हुए ऑक्सीजन सिलेंडर वितरित किए गए हैं। 355 आवेदन रिजेक्ट किए गए है जबकि 70 आवेदनों पर जल्द ही कार्यवाही करते हुए ऑक्सीजन आपूर्ति दी जाएगी।

Spread the love