हमीरपुर 29 जून 2021 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों तथा विभिन्न श्रेणियों के फ्रंटलाइन वर्करों को कोरोना रोधी वैक्सीन की खुराक लगाने के लिए बुधवार 30 जून को जिले भर में कुल 23 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए जाएंगे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्रिहोत्री ने बताया कि इन लोगों को वैक्सीन की खुराक लगाने के लिए बुधवार को मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर, नागरिक अस्पताल नादौन, पीएचसी सेरा, पीएचसी चौड़ू, स्वास्थ्य उपकेंद्र दंगड़ी, कोहला, ढनपुर, नागरिक अस्पताल टौणी देवी, स्वास्थ्य उपकेंद्र धरोग, भटेर, पीएचसी कुठेड़ा, सीएचसी गलोड़, नागरिक अस्पताल बड़सर, स्वास्थ्य उपकेंद्र ज्योली देवी, कलवाल, नागरिक अस्पताल सुजानपुर, पीएचसी चौरी, चबूतरा, स्वास्थ्य उपकेंद्र बीड़-बगेहड़ा, नागरिक अस्पताल भोरंज, पीएचसी जाहू, स्वास्थ्य उपकेंद्र उखली और पीएचसी नालटी में टीकाकरण केंद्र स्थापित किए जाएंगे।