73वें गणतंतत्रा दिवस मौके मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी लहराएगे तिरंगा

Ghanshyam Thori
73ਵੇਂ ਗਣਤੰਤਰਤਾ ਦਿਵਸ ਮੌਕੇ ਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ ਚਰਨਜੀਤ ਸਿੰਘ ਚੰਨੀ ਲਹਿਰਾਉਣਗੇ ਤਿਰੰਗਾ

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

डिप्टी कमिशनर ने फूल ड्रैस रिहर्सल दौरान राष्ट्रीय झंडा लहराया, परेड का किया निरीक्षण
ज़िला प्रशासन की तरफ से गणतंत्र दिवस के मद्देनज़र तैयारियाँ पूरी

जालंधर, 24 जनवरी

73वें गणतंतत्रा दिवस के सम्बन्ध में स्थानिक गुरू गोबिन्द सिंह स्टेडियम में आज फूल ड्रैस रिहर्सल दौरान डिप्टी कमिशनर घनश्याम थोरी ने राष्ट्रीय झंडा लहराया और परेड का निरीक्षण किया।

और पढ़ें :-‘आप’ के मुख्यमंत्री उम्मीदवार भगवंत मान ने जालंधर में किया डोर-टू-डोर प्रचार

फूल ड्रैस रिहर्सल उपरांत डिप्टी कमिशनर घनश्याम थोरी ने बताया कि 26 जनवरी को पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ज़िला स्तरीय समागम दौरान तिरंगा लहराने की रस्म अदा करेंगे, जिस सम्बन्धित ज़रूरी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोविड -19 के बढ रहे मामलों के मद्देनज़र जारी आदेशों अनुसार अब प्रोगराम दौरान कोई झाकियां या सांस्कृतिक प्रोग्राम नहीं होगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के आने के चलते सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम किए गए है, जिससे किसी को कोई समस्या पेश न आए। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की तरफ से झंडा लहराने उपरांत परेड का निरीक्षण किया जाएगा और अपने संबोधन के बाद अलग -अलग क्षेत्रों में शानदार सेवाए देने वाले शख़्सियतों का सम्मान किया जाएगा। राष्ट्रीय गाण उपरांत प्रोगराम समाप्त होगा।

इससे पहले डिप्टी कमिशनर ने फूल ड्रैस रिहर्सल दौरान राष्ट्रीय झंडा लहराया और ए.डी.सी(ज) अमरजीत बैंस और डी.सी.पी. जसकिरन सिंह तेजा सहित परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान परेड कमांडर आई.पी.एस अधिकारी जसरूप कौर बाठ और सतवीर सिंह के नेतृत्व में मार्च पास्ट ने मुख्य मेहमान को सलामी दी। इस अवसर पर अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर (विकास)जसप्रीत सिंह, ए.डी.सी.पी. गुरबाज सिंह के इलावा अलग -अलग विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

73वें गणतंतत्रता दिवस के मद्देनज़र फूल ड्रैस रिहर्सल के अलग -अलग दृश्य ।

Spread the love