‘बाल अधिकारों की साक्षरता’ सम्बन्धी एक दिवसीय ओरीऐंटेशन प्रोग्राम आयोजित

bREAKING NEWS MAKHANI
ਸ੍ਰੀ ਗੁਰੂ ਰਾਮਦਾਸ ਸਾਹਿਬ ਜੀ ਦੇ ਗੁਰਪੁਰਬ ਦੇ ਸਬੰਧ ’ਚ 19 ਅਕਤੂਬਰ ਨੂੰ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਅੰਮ੍ਰਿਤਸਰ ‘ਚ ਛੁੱਟੀ ਦਾ ਐਲਾਨ

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चण्डीगढ़/ऐस से ऐस नगर, 8 सितम्बर 2021
बाल कल्याण परिषद, पंजाब द्वारा बाल अधिकार आयोग, पंजाब के सहयोग से बाल भवन में ‘बाल अधिकारों की साक्षरता’ पर एक दिवसीय ओरीऐंटेशन प्रोग्राम आयोजित किया गया। इस प्रोग्राम का उद्घाटन पंजाब राज्य बाल अधिकार आयोग के चेयरमैन रजिन्दर सिंह द्वारा किया गया। इस मौके पर बोलते हुए चेयरमैन रजिन्दर सिंह ने कहा कि आज के समय में हर व्यक्ति को जागरूक करना अति ज़रूरी है और इस तरह के जागरूकता प्रोग्राम ज़मीनी स्तर तक शुरू करने चाहिएं।

इस अवसर पर समागम को संबोधित करते हुए सीडब्ल्यूसी, पंजाब के चेयरपर्सन श्रीमती प्रजाक्ता अवहाड ने कहा कि बाल कल्याण परिषद, पंजाब बाल सुरक्षा एवं कल्याण के क्षेत्र में काम कर रही सभी एजेंसियों और हिस्सेदारों को एक साझे मंच पर लाना चाहती है।

इस ओरीऐंटेशन प्रोग्राम में लगभग 50 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिनमें सीडीपीओज़, बाल कल्याण समिति के सदस्य, पुलिस अधिकारी, वकील, स्कूल अध्यापक, शिक्षा विभाग के अधिकारी, जि़ला कानूनी सेवा प्राधिकरण के अधिकारी, मनोवैज्ञानिक और सलाहकार, चण्डीगढ़ और मोहाली के वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे।

इस अवसर पर सचिव सीडब्ल्यूसी, श्रीमती प्रीतम संधू, बलजिन्दर सिंह मान, सचिव, जि़ला कानूनी सेवा प्राधीकरण (डीएलएसए), डॉ. आदर्श कोहली, श्रीमती यादविन्दर कौर, डीसीपीओ, मोहाली, श्री दीपक जिन्दल, सुरजीत कौर, डिप्टी डी.ई.ओ., मोहाली, नीति मोहन, सदस्य, बाल सुरक्षा समिति, डॉ. बी.सी. गुप्ता आई.ए.एस. (सेवामुक्त) ने भी संबोधन किया।
इस अवसर पर डिप्टी डायरैक्टर राजविन्दर सिंह गिल ने आए हुए मेहमानों का धन्यवाद किया।

 

Spread the love