सांसद मनीष तिवारी ने किया लायंस क्लब द्वारा आयोजित कोरोना टीकाकरण कैंप का उद्घाटन

ਮਨੀਸ਼ ਤਿਵਾੜੀ
ਲਾਇਨਜ਼ ਕਲੱਬ ਵੱਲੋਂ ਆਯੋਜਿਤ ਕੋਰੋਨਾ ਵੇਕਸੀਨੇਸ਼ਨ ਕੈਂਪ ਦਾ ਐਮ.ਪੀ ਮਨੀਸ਼ ਤਿਵਾੜੀ ਨੇ ਕੀਤਾ ਉਦਘਾਟਨ

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

मोहाली, 16 अक्टूबर 2021
लायंस क्लब द्वारा आयोजित कोरोना टीकाकरण कैंप का उद्घाटन श्री आनंदपुर साहिब से सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने किया। महामारी के खिलाफ लड़ाई में यह क्लब का चौथा टीकाकरण कैंप था। जहां पार्षद जसप्रीत सिंह व राजा कवरजोत सिंह भी विशेष रूप से मौजूद रहे।

और पढ़ें :-सिंघू बार्डर पर एससी कत्ल मामले में देश भर की दलित संस्थाओं में रोष: विजय सांपला को शिकायतें सौंप मांगा इंसाफ

 
इस दौरान सांसद तिवारी ने क्लब के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में टीकाकरण की अहम भूमिका है और ऐसे सामाजिक संगठनों के कारण ही बड़ी संख्या में लोगों को टीका लग सका है। उन्होंने ऐसे समाजसेवी कार्यों के लिए संगठन को सरकार से सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर अन्य के अलावा, मनजोत सिंह, लायन जसविंदर सिंह जोन चेयरमैन, लायन हरिंदरपाल सिंह हैरी अध्यक्ष, लायन तरनजोत सिंह सचिव, लायन अमनदीप सिंह कोषाध्यक्ष, लायन अमरजीत सिंह बजाज, लायन जेएस राही, लायन जेपीएस सहदेव, लायन बलजिंदर सिंह तूर, लायन कुलदीप सिंह, लायन केके अग्रवाल, लायन हरप्रीत सिंह अटवाल, लायन अमित नरूला, लायन राजिंदर चौहान, लायन जतिंदर बांसल, लायन राकेश गर्ग भी उपस्थित थे।
Spread the love