अलग-अलग सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के अंतर्गत मौके पर ही की जायेगी रजिस्ट्रेशन
जालंधर, 22 अक्तूबर 2021
लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, जालंधर जय भूषण ने बताया कि 25 अक्तूबर को सुबह 11.00 बजे देश भक्त यादगार हाल, नज़दीक बी.एम.सी. चौक में कर्ज़ योजनाओं के स्वीकृति पत्र बाँटने के लिए एक समागम करवाया जा रहा है।
और पढ़ें :-ए.सी.पी. रमनिन्दर देयोल सम्मानित
उन्होंने बताया कि एक प्रोग्राम में ज़िला जालंधर के सभी बैंक भाग लेंगे और अलग -अलग कर्ज़ योजनाओं के लिए लाभपातरियों को स्वीकृति पत्र बांटे जाएंगे। इस के इलावा अलग -अलग सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन भी मौके पर ही करवाई जायेगी।
उन्होंने आगे बताया कि रिटेल एडवांस, पीएम -किसान और अन्य खेती उत्पाद और एम.एम.एम.ई. एडवांस, सामाजिक सुरक्षा योजनाएँ, वित्तीय साक्षरता और डिजिटल उत्पादों का प्रचार -पसार प्रोग्राम के मुख्य बिंदु होंगे।
उन्होंने बड़ी संख्या ग्राहकों को पहुंच करने का न्योता देते हुए इस समागम को सफल बनाने की अपील की।