मुख्यमंत्री पर ‘आप’ का पलटवार -पंजाब किसी के ‘बाप’ की जागीर नहीं – हरपाल सिंह चीमा

Harpal Singh Cheema aap Leader LoP

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

-टवीट करके भगवंत मान ने भी बोला हमला

चण्डीगढ़, 3 सितम्बर 2020
पंजाब के मुख्य मंत्री अमरिन्दर सिंह की ओर से आम आदमी पार्टी की ऑक्सी-मित्र (ऑक्सीमीटर) मुहिम को लेकर दिल्ली के मुख्य मंत्री और ‘आप’ के राष्ट्रीय प्रधान अरविन्द केजरीवाल के बारे में की टिप्पणी पर तीखा पलटवार करते आम आदमी ने मुख्य मंत्री के बयान को अनावश्यक, बेतुका और बौखलाहट भरा बताया है।
इस मामले पर भगवंत मान की ओर से किए गए टवीट में कहा गया कि दिल्ली के मुख्य मंत्री को देश द्रोही या देश विरोधी ताकतों के साथ मिल कर अफवाहें फैलाने जैसे दोष बेतुके और अनावश्यक हैं, एक चुने हुए मुख्य मंत्री के बारे में ऐसी बेतुकी बातें न करें। भगवंत मान ने मुख्य मंत्री अमरिन्दर सिंह को मुखातिब होते आगे कहा कि आपके विदेशी मेहमान सरकारी सुविधाओं का आनंद ले रही है। सरकारी कामों में दखलअन्दाजी करती हैं। यह बातें सारा ‘आलम’ जानता है।
उधर हरपाल सिंह चीमा की ओर से जारी बयान में मुख्य मंत्री को कहा गया है कि पंजाब किसी के बाप की जागीर नहीं है। अरविन्द केजरीवाल की तरफ से न केवल पंजाब बल्कि पूरे देश में चलाई गई ऑक्सी-मित्र (ऑक्सीमीटर) मुहिम देश विरोधी कार्यवाही नहीं बल्कि देश के लोगों और प्रदेश सरकारों के सहयोग वाली मुहिम है। इस पर यदि पंजाब के मुख्य मंत्री को तकलीफ होती है तो यह एक फ्लाप मुख्य मंत्री (अमरिन्दर सिंह) की बौखलाहट से अधिक कर कुछ नहीं।
हरपाल सिंह चीमा ने मुख्य मंत्री को तंज कसते कहा, ‘‘आपको विदेशी मित्र के पाकिस्तानी कब्जें से बाहर निकलना चाहिए। पंजाब के लोगों में जा कर फिर आपको पता लगेगा कि हलात कितने भयंकर हैं और लोगों का सरकार और सरकारी अस्पतालों या कोरोना केयर सेंटरों में विश्वास क्यूं नहीं रहा?

Spread the love