लोकतंत्र की मज़बूती के लिए चुनाव प्रक्रिया में दिव्यांग व्यक्तियों को शामिल करना यकीनी बनाया जाए

GHANSHYAM THORI
लोकतंत्र की मज़बूती के लिए चुनाव प्रक्रिया में दिव्यांग व्यक्तियों को शामिल करना यकीनी बनाया जाए

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

दिव्यांग व्यक्तियों को चुनाव प्रक्रिया में 100 प्रतिशत शामिल करने को यकीनी बनाने के लिए हुई बैठक

जालंधर, 12 नवंबर 2021

जिले में 18 साल या इससे अधिक आयु के दिव्यांग व्यक्तियों की 100 प्रतिशत रजिस्ट्रेशन और उनके चुनाव प्रक्रिया में शामिल होने और लोकतंत्र में भागीदारी को बढ़ाने के लिए डिप्टी कमिश्नर -कम -ज़िला चुनाव अधिकारी,जालंधर श्री घनश्याम थोरी के नेतृत्व में ‘‘ कोई भी योग्य वोटर वोट बनाने से खाली न रहे ’’ (No Voter to be left Behind) के उद्देश्य से विशेष प्रयास किये जा रहे है।

और पढ़ें :-पीएम वानी पर उद्यमियों की बैठक – एक व्यावसायिक अवसर

यह जानकारी चुनाव तहसीलदार जालंधर श्री सुखदेव सिंह ने दिव्यांग व्यक्तियों की भलाई के लिए काम कर रही ग़ैर सरकारी संस्थानों, सिविल सोसाईटी संस्थानों, दफ़्तरों और स्कूलों के मुखियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि बी.एल.ओज़ और आंगनवाड़ी वर्कर जिन दिव्यांग व्यक्तियों की अभी तक वोट नहीं बनी की पहचान करके वोटर सूचियों की स्पैशल समरी रिवीज़न -2022 के चल रहे प्रोगराम के अंतर्गत 20 और 21 नवंबर 2021 को लगाए जा रहे विशेष कैंपों में फार्म नंबर 6 भरवाने के लिए प्रेरित करे। उन्होंने कहा कि इसके इलावा दिव्यांग वोटरों के लिए भारतीय चुनाव कमिश्न की तरफ से उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं के बारे में भी जागरूक करे।

इस अवसर पर ज़िला सहायक स्वीप नोडल अधिकारी श्री सुरजीत लाल, ज़िला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी श्री वरिन्दर कुमार, ज़िला स्वीप आइकन (पीडबल्यूडी) श्री विवेक जोशी, स्टेट को-आरडीनेटर (पीडबल्यूडी) श्री अमरजीत सिंह आनंद, ज़िला को-आरडीनेटर (पीडबल्यूडी) श्री मनीष अग्रवाल और ज़िला स्पैशल एजुकेशन ट्रेनर श्रीमती नीलम के इलावा चुनाव कानूगो श्री राकेश कुमार, रमनदीप कौर, परकीरत सिंह भी मौजूद थे।

Spread the love