हमारा कार्यकर्ता संघर्षशील, संस्कारित एवं मोटिवेटेड है : खन्ना

KHANA
हमारा कार्यकर्ता संघर्षशील, संस्कारित एवं मोटिवेटेड है : खन्ना

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

• भाजपा 2022 का चुनाव दम खम से लड़ेगी
• अगला चुनाव में हमारी जीत पक्की

शिमला,25 नवंबर,2021

भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने कहा कि कोर ग्रुप में बहुत से महत्वपूर्ण विषयों पर सभी नेताओं ने चर्चा की, हमने पार्टी के आगामी प्लान के लेकर रोड मैप तैयार किया है।हमारी प्रदेश सरकार के 4 साल पूरे होने है उसको लेकर भी चर्चा की गई है।

और पढ़ें :-भाजपा एक्सटेंडेड कोर ग्रुप की बैठक शिमला में प्रारंभ
उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी जिलों और मंडलों की बैठक होनी है उसकी नीति भी तय हुई है।
उन्होंने कहा कि जो भाजपा इन उपचुनावों में हारी है , उसमें किसका क्या रोल रहा है और क्या क्या कारणो रहे उनपर विचार किया गया है।
हमारे लिए इन उपचुनावों के नतीजे एक ऑय ओपनर है।
उन्होंने कहा की भाजपा 2022 का चुनाव दम खम से लड़ेगी,
सभी कमी पेशियों को दूर करते हुए हम आगे बढ़ेगे।
उन्होंने कहा कि हम जनता और कार्यकर्ताओं की अपेश को पूरी करेंगे।
हमें गर्व है और विश्वास है कि जिस प्रकार से प्रदेश और केंद्र सरकार ने जन हित मे कार्य किए है वह सहरानीय है।
हमने ऐसा कोई काम नहीं किया जिसके कारण हमें सिर झुकना पड़े, हमारी सरकार ने किसान सम्मान निधि , आयुष्मान भारत, हिम केअर, उज्वला योजना जैसी जनकल्याण स्कीम जनहित में चलाई है।
उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश कार्यकारणी के बाद भाजपा नए जोश से फील्ड में उतरेगी। खन्ना के कहा कि अगला चुनाव में हमारी जीत पक्की है ।
हिमाचल प्रदेश में सरकार और संगठन में अच्छा ताल मेल है जिसका बड़ा लाभ हमे मिलता है। पूरे प्रदेश में हर बूथ पर भाजपा का पन्ना प्रमुख कार्यरत है और हमारा कार्यकर्ता संघर्षशील, संस्कारित एवं मोटिवेटेड है ।
Spread the love