सेमग्रस्त भूमि को सुधारने की योजना :  जेपी दलाल

JP DALAL
किसान की बीज से बाजार तक की जिम्मेदारी वहन कर रही है सरकार- जेपी दलाल

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चंडीगढ़, 5 दिसंबर 2021

कृषि एवं पशुपालन मंत्री हरियाणा श्री जेपी दलाल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सेमग्रस्त भूमि को सुधारने की योजना बनाई है, इसके प्रथम चरण में एक लाख एकड़ भूमि सुधारने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार भूमि की गुणवता को बनाए रखने के उद्देश्य से किसानों को भूमि में जरूरी पोषक तत्वों व खाद आदि के बारे में निरंतर जागरूक किया जाता है, ताकि वे अच्छी पैदावार लेकर अपनी आमदनी को बढ़ा सकें।

और पढ़ें :-मुख्यमंत्री ने लिया खेलो इंडिया यूथ गेम्स की तैयारियों का जायजा

कृषि मंत्री श्री दलाल रविवार को विश्व मृदा दिवस पर भिवानी स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने एक महत्वाकांक्षी योजना के तहत मिट्टी की जांच करने की योजना देशभर में लागू है, जिसके लिए सॉयल हेल्थ कार्ड बनाए जा रहे हैं।

उन्होंने किसानों का आह्वान किया कि भूमि व पानी आदि प्राकृतिक स्रोतों का अत्याधिक दोहन करने से बचें और भूमि के स्वास्थ्य का ध्यान रखें तथा भूमि को उसकी जरूरत के अनुरूप खाद व अन्य पोषक तत्व जरूर दें। इस दौरान उन्होंने दस किसानों को कृषि यंत्रों के लिए सब्सिडी के चेक भेंट किए। कृषि मंत्री ने कहा कि किसान को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए फसलों का लाभकारी मूल्य दिलाने की नीतियां बनाई जा रही हैं।

किसानों की भलाई के लिए जिला में बागवानी, कृषि तथा लुआस यूनिवर्सिटी के सब सेंटर स्थापित किए जा रहे हैं ताकि किसान खेती के बारे में नवीनत्तम जानकारी ले सकें। कृषि, बागवानी, मछली व पशुपालन पालन से संबंधित किसानों की सही सलाह पर हर संभव अमल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले ड्रा के आधार पर सब्सिडी दी जाती थी, लेकिन उन्होंने सीएम से अनुरोध करके सभी किसानों को सब्सिडी दिलवाने का काम किया। कार्यक्रम में कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. देवेंद्र सिंह सिहाग, उप कृषि निदेशक डॉ. आत्मा राम गोदारा सहित सैंकड़ों की संख्या में किसान मौजूद थे।