सोनी द्वारा ओमीक्रोन के मद्देनजऱ लोगों को टीकाकरण करवाने की अपील

OP SONI
ਸੋਨੀ ਵੱਲੋਂ ਓਮੀਕਰੋਨ ਦੇ ਮੱਦੇਨਜਰ ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਟੀਕਾਕਰਨ ਕਰਵਾਉਣ ਦੀ ਅਪੀਲ

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

राज्य की 80 प्रतिशत आबादी को पहली और 38 प्रतिशत को दूसरी डोज़ लगी
ज़रूरतमंद परिवारों को किया राशन का वितरण
अमृतसर, 11 दिसम्बर 2021
उप मुख्यमंत्री श्री ओ.पी. सोनी ने राज्य के लोगों को कोविड के नए वेरिएंट ओमीक्रोन से होने वाले संभावित संक्रमण से अपने आप को बचाने के लिए किसी भी किस्म की ढीलाई बरते बिना जल्द से जल्द अपना टीकाकरण करवाने की अपील की है। बचत भवन में भाटिया बिरादरी द्वारा करवाए गए राशन वितरण समारोह के मौके पर बोलते हुए श्री सोनी ने कहा कि सेहत की सलामती के लिए टीकाकरण मुहिम में और तेज़ी लाई जाए और इसके लिए लोग स्वास्थ्य विभाग का साथ दें, जिससे राज्य भर में सभी योग्य व्यक्तियों का जल्द से जल्द टीकाकरण किया जा सके।

और पढ़ें :-हाई कोर्ट की देखरेख में हो ‘पैसे लेकर पुलिस अधिकारियों की नियुक्ति’ की ‘उच्च स्तरीय’ जांच – आप

उन्होंने बताया कि कुल 2.46 करोड़ योग्य आबादी में से 1.66 करोड़ (80 प्रतिशत) को पहली टीके की डोज़ दी जा चुकी है और लगभग 38 प्रतिशत भाव 79.87 लाख आबादी को दूसरी डोज़ दी गई है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के पास मौजूदा समय में 46 लाख डोज़ का स्टॉक है और मेडिकल/पैरा मेडिकल टीमें बाकी बची आबादी को कवर करने के लिए टीकाकरण की मुहिम में सक्रियता से लगी हुई हैं। इसके अलावा कोरोना के मामलों का पता लगाने के लिए रोज़ाना के 30,000 के करीब टैस्ट किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि विभाग नए वेरिएंट के फैलने की किसी भी संभावना का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। विभाग द्वारा किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अपेक्षित साजो-सामान खरीदा गया है, जिसमें 12 लाख रैपिड एंटीजन किटें, 17 लाख वीटीएम टैस्ट किटें, 20 जिलों के लिए आरटीपीसीआर लैबें, पैडीऐट्रिक एल (790) और एल 3(324) बिस्तरों के अलावा बालिग़ एल 2 (3500) और एल 3 (142) बिस्तर और कोविड मरीजों के लिए दवाओं का उपयुक्त स्टॉक शामिल है।
नए वेरिएंट के कारण पैदा होने वाली संभावित लहर से निपटने के लिए अब तक किए गए प्रबंधों पर तसल्ली ज़ाहिर करते हुए उप मुख्यमंत्री ने स्पष्ट तौर पर कहा कि चाहे राज्य में ओमीक्रोन का एक भी मामला सामने नहीं आया है, इसलिए हम इस सम्बन्धी किसी भी ढील को सहन नहीं कर सकते। उन्होंने भाटिया बिरादरी द्वारा लोक कल्याण के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की।
लंबे समय से जरूरतमंद परिवारों की सेवा करते आ रहे भाटिया वैलफेयर ऑरगेनाईज़ेशन के प्रधान अशोक भाटिया के नेतृत्व में 120 जरूरतमंद परिवारों को राशन बाँटा गया। श्री सोनी ने भाटिया कल्याण संस्था को 2 लाख रुपए देने का ऐलान भी किया। इस मौके पर भाटिया कल्याण संस्था द्वारा श्री सोनी को सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर उप प्रधान जतिन्दर सिंह मोती भाटिया, प्रैस सचिव गिन्नी भाटिया, जनरल सैक्रेट्री कंवलजीत सिंह भाटिया, परमजीत सिंह चोपड़ा, राकेश भाटिया वित्त सचिव, बचित्तर सिंह भाटिया सीनियर उप प्रधान, सुरिन्दर भाटिया उप प्रधान, गिन्नी भाटिया, संजीव भाटिया सीनियर उप प्रधान, गगन भाटिया सीनियर उप प्रधान, विजय कुमार भाटिया, हरी कृष्ण भाटिया, शाम सुंदर भाटिया आदि उपस्थित थे।
Spread the love