रूपनगर, 30 दिसंबर 2021
रूपनगर स्थित डिस्ट्रिक्ट इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत दो दिवसीय जागरूकता अभियान का आज समापन हो गया। ये अभियान कोरोना टीकाकरण, स्वच्छ भारत अभियान और आजादी के अमृत महोत्सव के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के शिमला स्थित फील्ड आउटरीच ब्यूरो द्वारा जिला प्रशासन रूपनगर के सहयोग से आयोजित किया गया था।
और पढ़ें :-कमिश्नरेट पुलिस ने नववर्ष के उत्सव के लिए किये सुरक्षा के कड़े प्रबंध
अभियान के दूसरे दिन कोविड वेक्सीनेशन विषय पर दिनांक 29 दिसंबर को आयोजित पोस्टर मेकिंग, स्लोगल राइटिंग और निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को मुख्य अतिथि डाइट की प्रिंसिपल श्रीमती तंजित कौर ने ट्रॉफी और सर्टिफिकेंट्स देकर सम्मानित किय।
स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में किरणजोत कौर, सलोनी और ऊषा ने क्रमशः पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया। निबंध लेखन प्रतियोगिता में गुरप्रीत सिंह , मंजीत कौर और सिमरनजीत कौर ने क्रमशः पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में शिवानी, गुरलीन कौर और किरणदीप कौर ने क्रमशः पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि श्रीमति तंजित कौर ने छात्र-छात्राओं व दर्शकों से स्वच्छता का मंत्र अपनाने की अपील की। साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों को भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे मुफ्त कोविड टीकाकरण अभियान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि पंजाब क्रांति की धरती रहा है, इसलिए हमें यहां के हर क्रांतिकारी की जीवनी पढ़नी चाहिए, जिससे हममें देश के प्रति और प्रेम बढ़े।
इस मौके पर जिला स्वास्थ्य विभाग से आए जिला टीकाकरण अधिकारी डा0 कुलदीप सिंह ने दर्शकों को कोविड से बचने के तरीके और कोविड टीकाकरण के महत्व के बारे में जानकारी दी। नगर परिषद रूपनगर के स्वच्छ भारत अभियान के प्रभारी श्री सुखराज ने दर्शकों को स्वच्छता के बारे में जागरूक किया। उन्होंने बताया कि किस तरह गीला और सूखा कूड़ा अलग अलग करना चहिये. अंत में भारत के स्वधीनता संग्राम में पंजाब की भूमिका विषय पर गवर्नमेंट सीनियर सेकंडरी स्कूल के श्री नरेंद्र सिंह ने बच्चों को पंजाब में हुए आज़ादी की लड़ाई पर जागरूक किया। उन्होनंे पंजाब की धरती पर जन्मे क्रांतिकारियों को अपना आदर्श बनाने की सभी से अपील की।
इस दौरान कोविड टीकाकरण, स्वच्छता अभियान, आजादी का अमृत महोत्सव व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर विभागीय कलाकारों ने नाटक के द्वारा जागरूक किया। जगरूकता अभियान में शामिल सभी वक्ताओं को डाइट की प्रिंसिपल ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यकर्म में डाइट के बच्चों ने गिद्धा और कविताएं प्रस्तुत कर मन मोह लिया.
इस मौके पर जिला प्रशासन, नगर परिषद, स्वास्थ्य विभाग और डाइट की लेक्चरर श्रीमती बिमला बुधिराज, हाकम सिंह , प्रोमिला सहित कई अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे।