उप मुख्यमंत्री द्वारा पंजाब में बच्चों को कोरोना विरोधी वैक्सीन की शुरुआत

ਉਪ ਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ ਵੱਲੋਂ ਪੰਜਾਬ ਵਿਚ ਬੱਚਿਆਂ ਨੂੰ ਕੋਰੋਨਾ ਵਿਰੋਧੀ ਵੈਕਸੀਨ ਦੀ ਸ਼ੁਰੂਆਤ
ਉਪ ਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ ਵੱਲੋਂ ਪੰਜਾਬ ਵਿਚ ਬੱਚਿਆਂ ਨੂੰ ਕੋਰੋਨਾ ਵਿਰੋਧੀ ਵੈਕਸੀਨ ਦੀ ਸ਼ੁਰੂਆਤ

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

14 लाख के करीब बच्चों को लगेगी कोरोना वैक्सीन-सोनी

अमृतसर, 3 जनवरी 2022

उप मुख्यमंत्री श्री ओ.पी. सोनी ने आज पंजाब के बच्चोंजिनकी उम्र 15 से 18 साल के बीच हैको कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन लगाने की शुरुआत करते हुए सभी बच्चों और उनके माता-पिता से अपील की कि वह कोरोना की आ रही तीसरी लहर से अपने बच्चों को बचाने के लिए वैक्सीन ज़रूर लगाएं।

और पढ़ें :-विधानसभा चुनाव 2022 – आप ने 5 और उम्मीदवारों की सूची की जारी, 101 हुई उम्मीदवारों की संख्या

आज सिविल अस्पताल अमृतसर में इस सम्बन्धी करवाए गए संक्षिप्त समारोह को संबोधित करते हुए श्री सोनी ने कहा कि पंजाब में 14 लाख के करीब बच्चे 15 से 18 साल उम्र वर्ग में आते हैंजिनको वैक्सीन लगाने की आज शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा कि वैसे तो पंजाब सरकार कोरोना से लडऩे के लिए हर तरह के मुकाबले के लिए तैयार हैपरन्तु हमें सबको इसका कारगर हथियारजोकि वैक्सीन ही हैको लगाना चाहिए।

उन्होंने अमृतसर की बात करते हुए कहा कि अमृतसर जिले में 1 लाख 12 हज़ार बच्चे इस वर्ग में आते हैंजिनको यह टीका लगाया जाना है। उन्होंने इस वैक्सीन के काम में लगे स्टाफ की तारीफ़ करते हुए कहा कि आप सभी की कोशिशों से हमने जिले में 85 प्रतिशत पात्र आबादी को कोरोना के टीके की पहली डोज़ लगाई है और 45 प्रतिशत के करीब को दूसरी डोज़ लगाकर कोरोना के विरुद्ध लडऩे के लिए तैयार कर लिया है।

उन्होंने कहा कि अब आपको बच्चों को टीके लगाने की जि़म्मेदारी दी गई हैआशा है कि आप इसको बखूबी पूरा करोगे। श्री सोनी ने टीकाकरण लगाने से वंचित रह गए लोगों को भी अपील की कि वह कोरोना से अपने आप को बचाने के लिए इसकी वैक्सीन ज़रूर लगाएंक्योंकि विश्व भर में हुए अनुसंधान से यह सिद्ध होता है कि जिन लोगों ने यह टीके लगवाए हैंउन पर कोरोना ने बहुत प्रभाव नहीं किया। इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर स. गुरप्रीत सिंह खैहरापुलिस कमिश्नर डॉ. सुखचैन  सिंहएम.डी. स्वास्थ्य निगम श्री भुपिन्दर सिंहडायरैक्टर स्वास्थ्य सेवाएं श्री जी.बी. सिंह और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Spread the love