प्रदेश सरकार जनहित में ले रही महत्वपूर्ण फैसले – देवेंद्र सिंह बबली

DEVENDER SINGH BABLI
अवैध रूप से मिट्टी उठाने वालों पर होगी कार्रवाई - देवेन्द्र बबली

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

कहा, विकास कार्य पारदर्शिता व गुणवत्तापूर्ण ढंग से करवाए जाएं पूरे
विकास कार्यों की समीक्षा के लिए टोहाना के रेस्ट हाउस में ली अधिकारियों की बैठक

चंडीगढ़, 10 जनवरी 2022

हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि प्रदेश सरकार निरंतर जनहित में महत्वपूर्ण फैसले ले रही है और यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि अंतिम व्यक्ति तक इनका लाभ पहुंचे। पूरे हरियाणा में सर्वे होगा और शहरों की तर्ज पर गांवों का भी विकास करवाया जाएगा। विकास कार्य पारदर्शिता व गुणवत्तापूर्वक ढंग से करवाए जाएंगे।

और पढ़ें :-राज्य में अपराध पर रोकने के लिए क्राइम से संबंधित एक पोर्टल किया जाएगा तैयार – गृह मंत्री अनिल विज

श्री देवेंद्र सिंह बबली मंत्री बनने के बाद सोमवार को पहली बार फतेहाबाद के टोहाना कस्बे में पहुंचे थे। उन्होंने रेस्ट हाउस में सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक ली।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास कार्यों के लिए जो पैसा आया है, उसका ईमानदारी से सदुपयोग किया जाए। उनकी प्राथमिकता रहेगी कि जिला में चल रहे विकास कार्यों को और गति के साथ पूरा करवाया जाए, ताकि आमजन को समय पर सुविधाएं सरलता से मिल सकें। सभी अधिकारी नागरिकों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटाएं।

ईमानदारी से निभाएंगे जिम्मेवारी

देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने मंत्री बनाकर उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी है, उसे वे पूरी ईमानदारी के साथ निभाएंगे।

कोरोना की तीसरी लहर से बचने की अपील

उन्होंने इस मौके पर नागरिकों से अपील की कि कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए सरकार द्वारा जारी हिदायतों की अनुपालना करें। बेवजह घरों से बाहर न जाएं व भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। मास्क का उपयोग करें। दूसरों व्यक्ति से उचित दूरी बनाकर रखें। अपना वैक्सिनेशन अवश्य करवाएं।

इस मौके पर उपायुक्त प्रदीप कुमार ने विकास एवं पंचायत मंत्री का स्वागत किया व जिला में चल रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं व विकास कार्यों की प्रगति के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर एडीसी अजय चोपड़ा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

टोहाना पहुंचने पर कैबिनेट मंत्री का जोरदार स्वागत

विकास एवं पंचायत मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली का टोहाना पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत किया। जगह-जगह पर स्वागत द्वार बनाए गए तथा युवाओं के मोटरसाइकिलों के काफिले ने उनकी अगुवाई की। नागरिकों ने ढोल-बाजे, नगाड़ों के साथ जोरदार नारे लगाए। सोमवार को सुबह सुरेवाला चौक पर पहुंचे, जहां पर उनके समर्थकों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद गांव बिठमड़ा, भीमेवाला, समैण, कन्हड़ी, टोहाना कैंची चौक, रेस्ट हाउस, बस अड्डा, जजपा कार्यालय टोहाना सहित शहर के विभिन्न स्थानों व उनके निवास स्थान गांव बिढ़ाईखेड़ा में युवाओं, महिला-पुरूषों ने मंत्री को बुक्के देकर गर्मजोशी से स्वागत किया।

Spread the love