कोविड टीकाकरण अभियान को सफल बनाने में जुटा सेहत विभाग

ਕੋਵਿਡ ਟੀਕਾਕਰਨ ਮੁਹਿੰਮ ਨੂੰ ਸਫਲ ਬਣਾਉਣ `ਚ ਲੱਗਾ ਹੋਇਆ ਸਿਹਤ ਵਿਭਾਗ
ਕੋਵਿਡ ਟੀਕਾਕਰਨ ਮੁਹਿੰਮ ਨੂੰ ਸਫਲ ਬਣਾਉਣ `ਚ ਲੱਗਾ ਹੋਇਆ ਸਿਹਤ ਵਿਭਾਗ

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

डब्वाला कला में आशा वर्करो के सर्वे के बाद लोगो को घर जाकर लगाया जा रहा है टीका

फाजिल्का 9 फरवरी 2022

सेहत विभाग द्वरा शुरू किया गया कोविड टीकाकरण अभियान तेज गति से रफ्तार पकड़ रहा है और विभाग को इसमें कामयाबी भी मिलती दिख रही है और गांवों में पंचायतों के साथ शहर में गैर सरकारी संघटन विभाग की पूरी मदद कर रहे है।

और पढ़ें :-हनी का मनी चन्नी का : राघव चड्ढा

डब्वाला कला की सीनियर मेडिकल अफसर डॉक्टर रुपाली महाजन ने बताया कि ब्लॉक के सभी गांवों में बहुत थोड़े लोग रह गए है जो बार बार कैम्प लगाने के बाजवूद भी टीका लगवाने नही आ रहे है । इसलिए उनके लिए घर घर टीमो का गठन किया गया है। जिसमे साथ मे गांव के नम्बरदार ओर आंगनवाड़ी वर्कर के साथ पंचायत सेक्टरी और पटवारी की सेवाएं ली जा रही है। डॉक्टर रुपाली ने बताया कि ब्लॉक के सभी गांव 90 प्रतिशत से ऊपर कवर हो चुके है और जिन गांवों में 95 प्रतिशत से ऊपर का डेटा है उन्ही गांवो में ज्यादा टीम लगा कर एक ही दिन में 100 प्रतिशत किया जा रहा है । इसके इलावा कोविड टीकाकरण की दूसरी डोज के लाभपात्रों को भी कवर किया जा रहा है। इसके लिए सेक्टर के मेडिकल अफसरों को आदेश जारी किए गए है जो टीमो के साथ तालमेल में है ।

ब्लॉक मास मीडिया इंचार्ज दिवेश कुमार ने बताया कि आशा वर्कर का घर घर सर्वे का काम पूरा होने के बाद जिन लोगो का टीकाकरण नही हुआ है वही घर घर टीकाकरण किया जा रहा है ताकि जल्दी से पूरे गांव को 100 प्रतिशत पूरा किया जा सके।

सैनिटरी इंपेक्टर सुरिंदर कुमार ने बताया कि सेहत विभाग में हेल्थ वर्कर मेल ओर फीमेल टीकाकरण अभियान में जुटे है ताकि बीमारी का फैलाव रोका जा सके।

किकरवाला रूपा गांव हुआ 100 प्रतिशत टीकाकरण पूरा, विभाग ने पंचायत का किया शुक्रिया

ब्लॉक डब्वाला कला के गांव किकरवाला रूपा में सेहत विभाग ने 100 प्रतिशत लोगो को कवर कर लिया है जहा सेहत विभाग की पूरी टीम ने गांव जाकर पूरी पंचायत का आभार व्यक्त किया वही पंचायत जिसमे सरपंच विनोद कुमार और नम्बरदार अमित कुमार ने कहा कि यह अभियान सिर्फ सेहत विभाग का नही बल्कि सभी लोगो का है जो देश मे रहते है । इस मोके पर सीनियर मेडिकल अफसर डॉक्टर रुपाली महाजन, बीईई दिवेश कुमार, हेल्थ वर्कर जतिंदर सामा , एएन एम रीटा कुमारी, आशा वर्कर नीतू रानी मौजूद थे।

Spread the love