विधायक बग्गा ने किया मोहल्ला पीरु बंदा से हैबोवाल को जाने वाली रेलवे क्रासिंग तक बनने वाली सडक़ का उदघाटन

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

विधानसभा उतरी के अंतिम छोर तक विकास की खुशबू आम नागरिक तक पंहुचाना ही आप सरकार का मकसद : बग्गा

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक माह के भीतर 300 युनिट बिजली माफ कर पहली गांरटी की पूरी : बग्गा

 

लुधियाना, 16  विधानसभा उतरी के वार्ड-84 स्थित मोहल्ला पीरु बंदा से हैबोवाल को जाने वाली रेलवे क्रासिंग तक बुड्ढे नाले के किनारे बनने वाली सडक़ के नवनिर्माण कार्य का उदघाटन विधायक चौधरी मदन लाल बग्गा ने पार्षद लाला अटवाल भी मौजूदगी में किया। बग्गा ने करीब 21 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सडक़ के निर्माण की जानकारी देते हुए कहा कि पिछले 30 वर्षो से विकास के रुप में पिछड़े विधानसभा उतरी के अंतिम छोर तक विकास की खुशबू पंहुचाना ही आप सरकार का मकसद है। चुनावी वायदे को पूरा करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान की तरफ से एक जुलाई से 300 युनिट घर मुफ्त बिजली देने की घोषणा का जिक्र करते हुए उन्होने कहा कि पंजाब में सरकार गठन के 30 दिन के भीतर चुनावी वायदे पूरे करने की कवायद शुरु करने वाली आम आदमी पार्टी की सरकार देश की ऐसी पहली सरकार है , जिसने चुनाव से पूर्व राज्य की जनता को दी गई पहली गांरटी को पूरा कर दिखाया है। मुफ्त बिजली की घोषणा लागू होने के बाद एक-एक करके हर गांरटी को पूरा करने का आश्वासन देते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की कथनी व करनी एक है। विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत विधानसभा उतरी की जनता को दरपेश सम्सयाओं का घर बैठे समाधान होने पर चर्चा करते हुए पार्षद लाला सुरिन्द्र अटवाल ने कहा कि इस क्षेत्र की जनता ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि उन्हें कभी विधायक के दर्शन भी होंगे। इस अवसर पर पार्षद लाला सुरिन्द्र अटवाल, कृष्ण लाल विरमानी, जगगू चोपड़ा, अमन बग्गा, गुलशन बूटी, दिनेश शर्मा, जे.के डाबर, बिट्टू भनोट, परमजीत पम्मा, प्रवीण चिटकारा, गुरप्रीत बिंद्रा, मनिन्द्र वधावन सहित अन्य भी उपस्थित रहे।

 

और पढ़ें :-  केजरीवाल की मुफ्त बिजली देने की गारंटी बनी हकीकत

Spread the love