सैनिक इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड टैकनॉलॉजी जालंधर का ऐम.ऐस.सी. (आई.टी.) के तीसरे समेस्टर का नतीजा शानदार

Sainik Institute of Management and Technology Jalandhar
Sainik Institute of Management and Technology Jalandhar

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

दलजीत कौर 8.33 ऐस.जी.पी.ए. ले कर   पहले स्थान पर

जालंधर, 18 अप्रैल 2022

ज़िला रक्षा सेवाए भलाई दफ़्तर में चल रहे सरकारी कालेज ‘सैनिक इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड टैकनॉलॉजी, जालंधर में करवाए रहे मास्टर आफ साइयन्स इन आई. टी. के तीसरे समेस्टर का नतीजा शानदार रहा।

और पढ़ें :-‘आप’ सरकार की फ्री बिजली योजना देश के इतिहास में सबसे बड़ा जनहित फैसला – अमन अरोड़ा

इस सम्बन्धित और ज्यादा जानकारी देते संस्था के डायरैक्टर -कम -ज़िला रक्षा सेवाए भलाई अधिकारी जालंधर कर्नल (रिटा.) दलविन्दर सिंह ने बताया कि ऐम. ऐस. सी. (आई.टी.) के तीसरे समेस्टर में दलजीत कौर ने 8.33 ऐस.जी.पी.ए. (समेस्टर ग्रेड प्वाइंट एवरेज) ले कर पहला स्थान हासिल किया। जबकि सिमरनजीत कौर 8.17 और हनीशा राय 8.00 ऐस.जी.पी.ए. ले कर क्रमवार दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।

इन शानदार नतीजों के लिए उन्होंने सैनिक इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड टैकनॉलॉजी, जालंधर के प्रिंसिपल डा. परमिन्दर कौर सैनी, प्रो. हरजीत कौर (कंप्यूटर विभाग के प्रमुख), प्रो. सन्दीप कौर, प्रो. भावना महाजन और प्रशिक्षण क्लर्क हवलदार सूबेदार मेजर हरजिन्दर सिंह पूरे स्टाफ और विद्यार्थीयों को मुबारकबाद देते उनके बढ़िया भविष्य की कामना की।

सुपरडैंट विकास कुमार ने भी अकैडमिक स्टाफ की तरफ से करवाई गई मेहनत की प्रशंसा की।

Spread the love