चण्डीगढ़, 16 मई – हरियाणा के श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री श्री अनूप धानक ने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। गांवों में शहरों की तर्ज पर योजनाबद्ध ढंग से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं तथा हल्के के प्रत्येक गांव में विकास कार्य प्रगति पर हैं। राज्य सरकार द्वारा जनहित के कल्याणार्थ क्रियान्वित की जा रही योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ प्रत्येक जरूरतमंद एवं पात्र व्यक्तियों को मुहैया करवाने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत गरीब व्यक्तियों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए विभिन्न विभागों के माध्यम से योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है।
श्री धानक आज हिसार जिले के उकलाना विधानसभा के गांव सरसाना में शहीद भगत सिंह पार्क व सार्वजनिक चबूतरे का उद्घाटन करने उपरांत उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने गांव में सार्वजनिक चौपाल के निर्माण हेतु 11 लाख रुपए की धनराशि अपने स्वैच्छिक कोष से देने की भी घोषणा की। उन्होंने गांव बयाना खेड़ा में वाल्मीकि चौपाल के लिए 5 लाख रुपए तथा पुस्तकालय हेतु 11 लाख रुपए देने की भी घोषणा की।