स्कूल शिक्षा मंत्री द्वारा सरकारी हाई स्कूल देसूमाजरा और सरकारी एलिमेंट्री स्कूल सिताबगड़ स्कूल की समस्याएं हल करने के लिए अधिकारियों को हिदायत

_Harjot Singh Bains
ਬਿਜਨੈਸ ਬਲਾਸਟਰ ਯੰਗ ਇੰਟਰਪ੍ਰਿਨਿਓਰ ਸਕੀਮ" ਤਹਿਤ ਜ਼ਿਲ੍ਹੇ ਦੇ ਤਿੰਨ ਸਰਕਾਰੀ ਸਕੂਲਾਂ ਵਿੱਚ ਹੋਈ ਸ਼ੁਰੂਆਤ - ਡੀਈਓ (ਸੈਸਿ)

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर, 18 अगस्त 2022
पंजाब राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस द्वारा सरकारी हाई स्कूल देसूमाजरा और सरकारी एलिमेंट्री स्कूल सिताबगड़ स्कूल की समस्याएँ हल करने के लिए सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को हिदायत जारी की गई।
सरकारी हाई स्कूल देसूमाजरा में पानी भरने की समस्या के निपटारे हेतु बुलायी गई मीटिंग में एस. डी. एम. खरड़, ऐक्सियन नगर कौंसिल खरड़, स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी, ज़िला वन अधिकारी, एन. एच. ए. आई के अधिकारियों की तरफ से इस मीटिंग में शिरकत की गई।
मीटिंग की अध्यक्षता करते हुये स. बैंस ने कहा कि सरकारी हाई स्कूल खरड़ को मॉडल स्कूल के तौर पर विकसित किया जाना है परंतु बरसातों के दिनों में स्कूल में पानी भर जाता है जिससे शैक्षिक गतिविधियां बुरी तरह प्रभावित होती हैं। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को एक महीने में इस समस्या को हल करने के आदेश दिए।
इसी तरह सरकारी एलिमेंट्री स्कूल सिताबगड़ की समस्याओं को दूर करने के लिए बुलायी गई मीटिंग में एस. डी. एम. डेरा बस्सी, ज़िला वन अफ़सर साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर, ज़िला शिक्षा अफ़सर उपस्थित थे।
मीटिंग के दौरान स्कूल शिक्षा मंत्री ने हिदायत की कि स्कूल की सारी ज़मीन की जल्द से जल्द चारदीवारी करवाई जाये और साथ ही स्कूल में लगे हुए सफ़ेदे के वृक्ष, जिनके गिरने का ख़तरा है, को सरकार के नियमों अनुसार योग्य कार्यवाही की जाये और इसके इलावा स्कूल को और हरा-भरा रखने के हुक्म भी दिए।
Spread the love