पंचायत एवं जिला परिषद चुनाव: सिंबल पर चुनाव लड़ने के फैसले को लेकर हरियाणा भाजपा की बैठक आज

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

– सिंबल पर चुनाव लड़ने के संशय से भाजपा आज उठा सकती है पर्दा
– दिल्ली हरियाणा भवन में बुधवार को होगी अहम बैठक
– प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री जिला प्रभारियों की रिपोर्ट पर चर्चा के बाद लेंगे फैसला
– कार्यकर्ताओं की भावनाओं के अनुसार लिया जायेगा फैसला

चंडीगढ़, 23 अगस्त। जिला परिषद और पंचायत चुनाव के मद्देनजर अपनी तैयारियों में जुटी भारतीय जनता पार्टी संभवतः बुधवार को सिंबल पर चुनाव लड़ने के संशय से पर्दा उठा देगी। जिन नेताओं को पार्टी की तरफ से पंचायत चुनाव के लिए जिला प्रभारी नियुक्त किया गया है, उन्होंने कार्यकर्ताओं से मन की बात लेकर रिपोर्ट तैयार कर ली है और अब वे अपनी रिपोर्ट पार्टी प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ को देंगे। इस विषय पर अंतिम बैठक बुधवार, 24 अगस्त को दिल्ली के हरियाणा भवन में होगी। बैठक मे सभी जिला प्रभारियों की रिपोर्ट पर चर्चा करने के बाद पार्टी यह तय करेगी कि चुनाव सिंबल पर लड़ा जाये या नहीं। प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी उपस्थित रहेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने 8 अगस्त को जिला प्रभारियों की सूची जारी करते हुए उन्हें यह निर्देश दिए थे कि वे अपने-अपने जिलों में स्थानीय कार्यकर्ताओं से सलाह लें कि पंचायत चुनाव और जिला परिषद चुनाव सिंबल पर लड़े जाएं या नहीं। पार्टी निर्देशों के अनुसार पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने सिरसा, विधानसभा उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा ने फतेहाबाद, जेपी दलाल ने हिसार, पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने जिला भिवानी, प्रदेश उपाध्यक्ष जीएल शर्मा ने जिला दादरी, चेयरमैन अरविंद यादव ने महेंद्रगढ़ में कार्यकर्ताओं से बैठक करके इस विषय पर चर्चा की। इसी तरह मंत्री ओम प्रकाश यादव ने रेवाड़ी, मंत्री डा. बनवारी लाल ने गुरुग्राम, पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने मेवात, पूर्व सांसद डा. सुधा यादव ने पलवल, वक्फ बोर्ड के चेयरमैन जाकिर हुसैन ने फरीदाबाद, प्रदेश महामंत्री एवं विधायक मोहन लाल कौशिक ने झज्जर, सांसद धर्मबीर सिंह ने रोहतक, महामंत्री वेदपाल एडवोकेट ने सोनीपत, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने पानीपत, राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार ने करनाल, कर्णदेव कंबोज ने कुरुक्षेत्र, महामंत्री डा. पवन सैनी ने कैथल, मंत्री संदीप सिंह ने अम्बाला, सांसद नायब सैनी ने पंचकूला, मंत्री कमलेश ढांडा ने जींद और प्रदेश मीडिया प्रभारी डा. संजय शर्मा ने यमुनानगर में कार्यकर्ताओं से बैठक की। बैठकों में मंडल स्तर के कार्यकर्ता से लेकर जिले में रहने वाले विधायकों व सांसदों से भी रायसुमारी की गई है।
भाजपा मीडिया सह प्रमुख अरविन्द सैनी ने बताया कि सभी प्रभारियों ने मंडल, जिला और जिले में रहने वाले प्रदेश पदाधिकारियों से अलग-अलग बैठक कर उनके मन की बात जानी। उन्होंने बताया कि सभी प्रभारियों की रिपोर्ट 24 अगस्त को होने वाली बैठक से पहले प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ के पास होंगी। बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल और पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी एवं शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर व वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में इस बात पर निर्णय लिया जायेगा कि जिला परिषद और पंचायत के चुनाव सिंबल पर लड़े जाये या नहीं।  अरविंद सैनी के अनुसार इस बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं की भावनाओं के अनुसार ही फैसला होगा। उन्होंने बताया कि पहले यह बैठक गुरुग्राम में होना तय हुई थी, लेकिन अब बैठक स्थल में परिवर्तन कर दिया गया है। उनके अनुसार अब यह बैठक दिल्ली के हरियाणा भवन में सायं 4 बजे होगी।

 

Spread the love