पराली न जलाने के लिए वचनबद्ध है किसान विजय बहादुर सिंह

पराली न जलाने के लिए वचनबद्ध है किसान विजय बहादुर सिंह

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

होशियारपुर, 21 अक्ट्ूबर:
होशियारपुर के ब्लाक मुकेरियां के गांव नौशहरा पत्तन का किसान विजय बहादुर सिंह धान की पराली को आग लगाए बिना उसका खेत में ही प्रबंधन करता है। वह पिछले पांच वर्षों से कृषि विभाग से जुडक़र विभाग की अलग-अलग गतिविधियों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहा है और इतने ही समय से पराली व खेतों के अवशेषों को आग नहीं लगाता है। उसके पास 8 एकड़ जमीन है, जिसमें वह धान, गेहूं, सरसो, गन्ना, दाले आदि फसल की काश्त करता है।
विजय बहादुर ने बताया कि उसने कृषि विभाग की ओर से दी गई सब्सिडी पर रोटावेटर की भी खरीद की थी, जिसका प्रयोग करते हुए उसने धान की पराली को बिना आग लगाए रोटावेटर का प्रयोग करते हुए अवशेषों का खेतों में ही प्रबंधन कर गेहूं की बिजाई की शुरुआत की। उन्होंने बताया कि  रबी 2018 से धान की पराली का खेतों में लगातार प्रबंधन करते हुए वह कोआप्रेटिव सोसायटी नौशहरा पत्तन से हैप्पी सीडर किराए पर लेकर गेहूं की बिजाई कर रहा है, जिससे कृषि में कम खर्चा कर वह अधिक उत्पादन प्राप्त कर रहा है। इसके साथ ही कृषि विभाग नौशहरा पत्तन की ओर से समय-समय पर बताई गई कृषि तकनीकों संबंधी अन्य किसानों को वह प्रेरित कर रहा है।
मुख्य कृषि अधिकारी डा. विनय कुमार ने बताया कि विजय बहादुर की ओर से जहां पराली, फसलों के अवशेषों का हैप्पी सीडर व चौपर कम शरैडर से खेतों में ही प्रबंधन कर अपने आस-पास अन्य किसानों को भी जागरुक किया जा रहा है वहीं वह डिकंपोशर की मदद से गन्ने की खोरी का भी खेतों में संभाल कर रहा है।

Spread the love