हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने की श्रीमाता मनसा देवी मंदिर में पूजा अर्चना

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चंडीगढ़, 3 अक्तूबर – हरियाणा के गृह,  स्वास्थ्य एवं आयुष मंत्री श्री अनिल विज ने नवरात्रों के पावन अवसर पर अष्टमी के दिन अपने परिवार के सदस्यों के साथ श्रीमाता मनसा देवी मंदिर पंचकूला में पहुंच कर पूजा अर्चना की तथा महामाई का आशीर्वाद लिया और प्रदेश के नागरिकों की खुशहाली और समृद्धि के लिए मंगल कामना की। उन्होंने यज्ञशाला में आयोजित यज्ञ में पूर्ण आहुति भी दी।
उन्होंने कहा कि श्रीमाता मनसा देवी की अपार कृपा हम सब पर बनी रहे और हरियाणा राज्य सदैव उन्नति की ओर अग्रसर हो। महामाई हमारी सबकी मनोकामनाएं पूरी करें ।  उन्होंने कहा कि माता के दरबार में जो भी श्रद्धा भाव से आता है माता अवश्य ही उनकी मनोकामनाएं पूरी करती हैं ।  विशेषकर अश्विन मास के नवरात्रों के दौरान महामाई के प्रति श्रृद्धालुओ की और भी  श्रद्धा बढ़ जाती है और भारी संख्या में भक्तगण आकार अपना शीश नवाते हैं ।

इस अवसर पर  पूर्व विधायक लतिका शर्मा,गेल की पूर्व निदेशक श्रीमती बनतो कटारिया, श्राइन बोर्ड के प्रशासक एवम उपायुक महावीर कौशिक,  बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक बंसल, सचिव शारदा प्रजापति,  श्यामलाल बंसल, हरबंस सिंगला,  गृह मंत्री के भाई कपिल विज, भारती विज, अनु विज, शुभम विज, आरती विज  सहित कई अधिकारी एवं पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

और पढ़ें :-  हरियाणा के पहलवानों ने दिखाया अपना दम

Spread the love