एमसीएम ने विद्यार्थियों को सीनियर सिटीजन होम दौरा करवाया

चंडीगढ़ 
मेहर चंद महाजन डीएवी कॉलेज फॉर विमेन, चंडीगढ़ की सस्टेनेबल प्रैक्टिस कमेटी ने एक कार्यक्रम ‘हमारे अपने’ के तहत चंडीगढ़, सेक्टर 15 स्थित सीनियर सिटीजन होम, का दौरा किया। प्राचार्या डॉ. निशा भार्गव और संकाय सदस्यों के साथ 40 से अधिक विद्यार्थियों के एक समूह ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। डॉ. भार्गव ने वरिष्ठ नागरिकों से ख़ुशियाँ बाँटने और उनके के प्रति आभार, प्रेम, सम्मान व्यक्त करने की भावना उत्पन्न करने के लिए सस्टेनेबल प्रैक्टिस कमेटी की इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि युवा वरिष्ठ नागरिकों के अनुभवों से जीवन के बारे में बहुत कुछ सीख सकते हैं और लाभ उठा सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ नागरिकों को जलपान और हस्तनिर्मित कार्ड वितरित किए एवं मनोरंजक खेलों और गतिविधियों का आयोजन किया। सीनियर सिटीजन ने कार्यक्रम में गीत गाकर, छात्रों के साथ नृत्य करके और खेल खेलकर उत्साहपूर्वक भाग लिया। वे छात्रों के प्यार भरे भाव से प्रभावित हुए, उन्हें प्रेरित किया और आशीर्वाद दिया । उन्होंने छात्रों के साथ खुशी-खुशी अपने जीवन के अनुभव साझा किए जिसमें ज्ञान के असली मोती समाहित थे। छात्रों ने ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेने की दिलचस्पी दिखाई जहाँ उन्हें समृद्ध अनुभव प्राप्त करने का मौक़ा मिलता हैं।

Spread the love