मंत्रालय में हुआ राष्ट्र-गीत “वंदे-मातरम” एवं राष्ट्र-गान “जन-गण-मन” का सामूहिक गायन

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

 

उप-मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने सभी को दी नववर्ष की शुभकामनाएं
भोपाल,1 जनवरी 2024

वर्ष 2024 के जनवरी माह के प्रथम शासकीय कार्य दिवस पर आज सुबह मंत्रालय स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क में राष्ट्र-गीत “वंदे-मातरम” एवं राष्ट्र-गान “जन-गण-मन” का सामूहिक गायन हुआ। इस अवसर पर पुलिस बैंड ने देशभक्ति से ओतप्रोत सुमधुर धुनें प्रस्तुत की।

सामूहिक गायन में उप-मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा शामिल हुए। श्री देवड़ा ने प्रदेश के समस्त लोकसेवकों एवं नागरिकों को नववर्ष 2024 की शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर मुख्य सचिव श्रीमती वीरा राणा, अपर मुख्य सचिव श्री विनोद कुमार, श्री जे एन कंसोटिया, श्री मो. सुलेमान, श्री अजीत केसरी, श्री के सी गुप्ता, श्री मनु श्रीवास्तव एवं प्रमुख सचिव श्री शिवशेखर शुक्ला, श्री संजीव झा सहित मंत्रालय, सतपुड़ा और विंध्याचल भवन के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

 

Spread the love