करणपुर विधानसभा स्थगित चुनाव 2023, 5 जनवरी शुक्रवार को प्रातः 7 से सायं 6 बजे तक होगा मतदान

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

मतदान केन्द्रों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था रहेगी, करणपुर में अब तक 10 करोड़ 3 लाख रूपए से अधिक मूल्य का सीजर, 24 सेक्टर ऑफिसर, 2 एरिया मजिस्ट्रेट तैनात

जयपुर, 4 जनवरी 2024

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार करणपुर विधानसभा स्थगित चुनाव 2023 के संदर्भ में गुरूवार 4 जनवरी को डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय श्रीगंगानगर से मतदान दलों को तृतीय व अंतिम प्रशिक्षण देकर रवानगी दी गई। करणपुर विधानसभा क्षेत्र में 249 मतदान केन्द्रों में मतदान होगा, जहां मतदाता प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान कर सकेंगे।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण गुप्ता ने बताया कि करणपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 249 मतदान केन्द्र है, जिनमें से शहरी क्षेत्र के 37 और ग्रामीण क्षेत्र के 212 मतदान केन्द्र है। 125 मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था रहेगी। करणपुर विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 40 हजार 826 मतदाता है, जिनमें 125850 पुरूष व 114966 महिला तथा 10 ट्रांसजेण्डर मतदाता शामिल है। 180 सर्विस वोटर पंजीकृत हैं।
उन्होंने बताया कि करणपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 24 सेक्टर ऑफिसर तैनात किए गए हैं जबकि 10 रिजर्व में रखे गए हैं। करणपुर एवं पदमपुर के लिए 2 एरिया मजिस्ट्रेट भी लगाए गए हैं।

श्री गुप्ता ने बताया कि कुल 249 मतदान केंद्रों में प्रत्येक मतदान केंद्र पर चार कर्मचारी और एक पुलिसकर्मी, 8 बूथों पर महिला कार्मिक, 8 बूथों पर युवा कार्मिक, 1 बूथ पर दिव्यांग कार्मिक रहेंगे वहीं संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। सभी मतदान बूथों पर मतदान हेतु व्हील चेयर की व्यवस्था की गई है, जिसका लाभ लेते हुए वहां आने वाले दिव्यांगजन एवं 80 वर्ष की आयु के वरिष्ठ मतदाता अपना मत बिना किसी असुविधा के डाल सकते हैं।

करणपुर विधानसभा क्षेत्र में 9 अक्टूबर 2023 से अब तक कुल 10 करोड़ 3 लाख रूपए से अधिक की कीमत का सीजर हुआ है। जिसमें से 14 लाख नकद, 38 लाख 88 हजार की शराब, 9 करोड़ 33 लाख के ड्रग्स एवं 15 लाख रूपए से अधिक कीमत की अन्य सामग्री जब्त की गयी है।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार करणपुर विधानसभा में चुनाव करवाने के लिये 12 दिसम्बर को अधिसूचना कर दी गई। रिटर्निंग अधिकारी करणपुर द्वारा 15 नवम्बर 2023 को धारा 52(1) RP ACT 1951 के तहत कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुरमीत सिंह के देहान्त की वजह से चुनाव प्रक्रिया स्थगित की थी।
Spread the love