पंजाब सरकार की प्रमाणित संस्थाओं से खरीदा जा सकेगा बीज
ढाई एकड़ वाले किसानों को पहल के आधार पर दी जायेगी सब्सिडी
होशियापुर, 3 नवंबर:
पंजाब सरकार द्वारा रबी 2020-21 के लिए सब्सिडी पर गेहूँ के बीज देने के लिए शुरू किये गए प्रोग्राम के अंतर्गत जि़ला होशियारपुर के 10 ब्लॉकों में यह बीज सब्सिडी पर देने शुरू कर दिए गए हैं और अंदाजऩ 1.43 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल पर बीजे जाने वाले गेहूँ की फ़सल के लिए जि़ले में कुल 7700 क्विंटल बीज सब्सिडी पर दिए जाएंगे।
मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. विनय कुमार ने इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए बताया कि किसानों को यह बीज कुल कीमत का 50 प्रतिशत या 1000 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से सब्सिडी दी जायेगी और गेहूँ के बीज की सब्सिडी की राशि सीधी किसानों के बैंक खातों में जमा करवाई जायेगी। उन्होंने बताया कि ढाई एकड़ वाले किसानों को पहल के आधार पर सब्सिडी मुहैया करवाई जायेगी और उसके बाद बकाया सब्सिडी 5 एकड़ तक वाले किसानों में विभाजित की जायेगी।
सब्सिडी पर दिए जाने वाले बीजों के खरीद स्थानों सम्बन्धी डॉ. विनय कुमार ने बताया कि किसान यह बीज पंजाब की प्रमाणित संस्थाओं द्वारा रजिस्टर्ड किये गए संस्थानों से खरीद सकते हैं जोकि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन की हिदायतों के अनुसार ही बँटा जायेगा।