नारायणपुर, 10 जनवरी 2024
यातायात नियमो, चालक लाईसेंस एवं वाहनों के वैध दस्तावेजों के संबंध जिला परिवहन अधिकारी अनिल गाडगे ने जानकारी दिया है कि वाहनों के चेकिंग के दौरान पाया गया है कि प्रायः ज्यादातर वाहन चालक बिना लाईसेंस, वाहनों के वैध दस्तावेज एवं यातायात नियमों का पालन किये बिना वाहनों का संचालन करते हैं, इसके साथ ही चार पहिया वाहनों को बिना सीट बेल्ट एवं दो पहिया वाहनों को बिना हेलमेट लगाये तथा तेज रफ्तार से वाहन चलाते है, जिससे दुर्घटना घटित होने की प्रबल संभावना बनी रहती है। इस संबंध में परिवहन एवं पुलिस यातायात विभाग द्वारा समय-समय पर शहर के विभिन्न चौक- चौराहों में वाहन चालकों को जागरूक किया जा रहा है एवं समझाईश दी जा रही है कि यातायात संबंधी नियमों का पालन करें जिससे सड़क दुर्घटना से बचा जा सकें।