राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

 रायपुर, 12 जनवरी 2024

राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर रीजनल साईंस सेन्टर, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा जलवायु परिवर्तन में युवा की भूमिका क्या यह सकारात्मक है या नकारात्मक विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर महानिदेशक श्री एस. एस. बजाज द्वारा स्वामी विवेकान्द के आदर्शों पर चलने विद्यार्थियों को प्रेरित किया साथ ही वाद-विवाद प्रतियोगिता युवाओं को सोचने एवं विचारों को व्यक्त करने का एक सुनहरा अवसर प्रदान करता है। प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने जलवायु परिवर्तन विषय पर अपनी सोच और विचारशीलता का प्रदर्शन करते हुए जलवायु परिवर्तन के महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त किए और समृद्ध एवं परिवर्तन की दिशा में उनकी दृष्टि को साझा किया। उन्होंने वाद विवाद प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर डॉ. शिरीष कुमार सिंह, परियोजना संचालक, अमित कुमार मेश्राम, वैज्ञानिक, श्रीमती प्रज्ञा कदम, वैज्ञानिक अधिकारी, श्री अमित राम, वैज्ञानिक अधिकारी, सुश्री श्रेया मिश्रा, जे.आर.एफ. एवं सुश्री तारणी वर्मा, जे. आर. एफ. उपस्थित रहे।

इस अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक शालाए दलदल सिवनी, शिवम विद्यापीठ, रायपुरा, स्वामि आत्मानंद हायर सेकेण्डरी स्कूल, लालपुर, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल, लालपुर, बी.पी. पुजारी शासकीय इंग्लिश मिडियम उत्कृष्ट विद्यालय, राजातालाब, कृष्णा पब्लिक स्कूल, तुलसी, स्वामी आत्मानंद शहीद स्मारक स्कूल, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला, फुंडहर, सावित्री बाई फूले एजुकेशन एकाडमी, सड्डू, स्वामी आत्मानंद स्कूल, मोवा और ब्राइटन स्कूल से विद्याथी सम्मिलित हुए।
जिसमें सकारात्मक विषय पर बोलने वाले विद्यार्थियों में मोनिका भट्ट विजेता एवं उप विजेता मुस्कान बघेल तथा नकारात्मक विषय पर बोलने वाले विद्याथियों में हिमांशी धीवर विजेता एवं उप विजेता आशुतोष साहू है। सर्वश्रेष्ठ अभिव्यक्ति का पुरस्कार सूर्यांशी दीक्षित को मिला। कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका श्री अंकित लुनिया, श्री अमित खरे और श्रीमती जया अरोड़ा द्वारा किया गया।

Spread the love