लडक़े-लडक़ी में अंतर मिटाओ, बेटियों की लोहड़ी हर साल मनाओ: ई.टी.ओ.

_Harbhajan Singh ETO
ਲੜਕੇ-ਲੜਕੀ ਵਿੱਚ ਫਰਕ ਮਿਟਾਓ, ਧੀਆਂ ਦੀ ਲੋਹੜੀ ਹਰ ਸਾਲ ਮਨਾਓ : ਈ.ਟੀ.ਓ.

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

लड़कियाँ ही समाज को आगे लेकर जा सकती हैं  

अमृतसर, 12 जनवरी 2024 

लोहड़ी के त्योहार के मद्देनजऱ आज जि़ला प्रशासनिक कॉम्पलैक्स में नवजात बच्चियों की लोहड़ी मनायी गई। जिसमें मुख्य मेहमान के तौर पर कैबिनेट मंत्री स. हरभजन सिंह ई.टी.ओ. विशेष तौर पर पहुँचे और नवजात बच्चियों को चाइल्ड केयर किटों की बाँट की। यह समागम महिला एवं बाल विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आयोजित किया गया था।  

मंत्री ई.टी.ओ. ने कहा कि हम सभी को लडक़े-लडक़ी का भेदभाव नहीं करना चाहिएबल्कि बेटियों की लोहड़ी हर साल मनानी चाहिए। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओबेटी पढ़ाओ का नारा और अधिक बुलंद करना चाहिए और अपनी बच्चियों को अच्छी सेहत के साथ-साथ अच्छी शिक्षा देना हर माँ-बाप का फर्ज बनता है। उन्होंने बताया कि लड़कियाँ ही समाज को आगे लेकर जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि आज हमें महिला सशक्तिकरण की ज़रूरत है। उन्होंने बताया कि आज का क्षेत्र चाहे कोई भी क्यों न हो लड़कियाँ हर क्षेत्र में उड़ान भर रही हैं। उन्होंने कहा कि आज लड़कियाँ डॉक्टरइंजीनियरपायलेट जैसे अहम पदों पर विराजमान हैं। स. ई.टी.ओ. ने बताया कि आज पंजाब के कम से कम जिलों में डिप्टी कमिश्नर के तौर पर अपनी सेवाएं निभा रही हैं। उन्होंने बताया कि खेल के क्षेत्र में भी लड़कियाँ लगातार बाज़ी मारकर अपना और अपने देश का नाम ऊँचा कर रही हैं। उन्होंने कहा कि मानवता की शुरुआत बेटियों से ही होती है और हमारा सबका कर्तव्य बनता है कि हम लडक़े और लडक़ी में कोई भेदभाव न करें।  

इस मौके पर मंत्री ई.टी.ओ. द्वारा 50 नवजात बच्चियों के माँ-बाप को चाइल्ड केयर किटों की बाँट की और बताया कि जिले में 500 से अधिक नवजात बच्चियों के माँ-बाप को यह किटें ब्लॉक स्तर पर बाँटी जाएंगी। उन्होंने नवजात बच्चियों के माँ-बाप से अपील करते हुए कहा कि वह बच्चियों का टीकाकरण ज़रूर करवाएं।  

इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर श्री घनश्याम थोरीअतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर श्री हरप्रीत सिंहजि़ला प्रोग्राम अफ़सर कुलदीप कौरजि़ला टीकाकरण अफ़सर डॉ. भारती धवनजि़ला परिवार कल्याण अफ़सर डॉ. नीलमजि़ला स्वास्थ्य अफ़सर डॉ. जसपाल सिंहजि़ला मास मीडिया अफ़सर राज कौरजि़ला एम.ई.आई.ओ. अमरदीप सिंहडिप्टी सुखविन्दर कौर और समूह स्टाफ उपस्थित था।  

कैबिनेट मंत्री स. हरभजन सिंह ई.टी.ओ. लोहड़ी के अवसर पर नवजात बच्चियों को चाइल्ड केयर किटों की बाँट करते हुए। साथ नजऱ आ रहे हैं डिप्टी कमिश्नर श्री घनश्याम थोरी।  

Spread the love