अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ 15 जनवरी से चल रहे संयुक्त अभियान

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

खान विभाग के 24 घंटें सातों दिन नियंत्रण कक्ष से लोग उत्साहित, वाट्सएप पर पहले ही दिन 40 शिकायतें, तत्काल कार्यवाही के निर्देश -जयपुर बस्सी के दयारामपुरा में बड़ी कार्यवाही करते हुए 6500 टन मेसेनरी स्टोन जब्त -बिजौलिया में बड़ी कार्यवाही करते हुए 32 लाख का जुर्माना, गोटन में 300 टन मेसेनरी स्टोन जब्त
जयपुर, 21 जनवरी 2024
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के निर्देशों से अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ 15 जनवरी से चल रहे संयुक्त अभियान में विभाग द्वारा कंट्रोल रुम की स्थापना और वाट्सएप नंबर 9468742101 पर कहीं से भी मोबाइल या वाट्सएप द्वारा शिकायत की सुविधा को प्रदेशवासियों ने हाथोंहाथ लिया है। वाट्सएप नंबर शुरु होते ही अभियान में प्रदेश के कोने कोने से आमनागरिकों की भागीदारी बढ़ गई है। देर रात शुरु हुई सुविधा से लोगों ने जुड़ते हुए अवैध खनन गतिविधियों की 40 से अधिक जानकारियां अपलोड की गई है वहीं कंट्रोल रुम में नागरिकों के मोबाईल कॉल आ रहे हैं। वहीं जयपुर एसएमई प्रताप मीणा और उनकी टीम द्वारा जयपुर की बस्सी के पास दयारामपुरा में बड़ी कार्यवाही करते हुए 6500 टन मेसेनरी स्टोन जब्त किया है। गोटन में 300 टन सहित अन्य स्थानों पर बड़ी मात्रा में अवैध खनिज जब्त करने की कार्यवाही की गई है। बिजौलिया में एसएमई श्री अरविन्द नन्दवाना द्वारा 32 लाख का मौका पंचनामा बनाया गया है। समूचे प्रदेश से लगातार कार्यवाही के समाचार है।
खान सचिव श्रीमती आनन्दी द्वारा शनिवार को वीसी के माध्यम से विभाग के अधिकारियों से रुबरु होते हुए कहा कि सभी एसएमई को अपने—अपने क्षेत्रों में अभियान के दौरान लगातार औचक निरीक्षण करने का असर दिखने लगा है। जयपुर एसएमई श्री प्रताप मीणा के साथ ही प्रदेश के अन्य एसएमई के भी आज औचक निरीक्षण करने की जानकारी प्राप्त हो रही है। विभाग द्वारा नियंत्रण कक्ष के मोबाइल व वाट्सएप नंबर 9468742101 शुरुआत में ही प्रदेश के अलग—अलग स्थानों पर अवैध खनन गतिविधियों की करीब 40 शिकायतें प्राप्त हुई हैं वहीं लोगों के बड़ी संख्या में मोबाइल कॉल के माध्यम से जानकारियां प्राप्त की जा रही है। नियंत्रण कक्ष प्रभारी श्री एसके शर्मा ने बताया कि प्रदेशवासी विभाग की मोबाइल वाट्सएप सुविधा से उत्साहित है और जानकारी साझा कर रहे हैं।
आमलोगों की सुविधा के लिए राज्य सरकार द्वारा कंट्रोल रुम का वाट्सएप नंबर 9468742101 पर प्रदेश के किसी भी क्षेत्र से कहीं पर भी होने वाली अवैध खनन, अवैध खनिज परिवहन और अवैध खनिज भण्डारण से संबंधित जानकारी या शिकायत कोई भी नागरिक मय लोकेशन के इस वाट्सएप नंबर पर दे सकते हैं। खान सचिव आनन्दी ने बताया कि विभाग को नागरिकों से प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करने के लिए संबंधित अधिकारियों को भेजते हुए सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। अतिरिक्त निदेशक विजिलंेस श्री योगेन्द्र सिंह सहवाल और उनकी टीम द्वारा शिकायतों पर कार्यवाही सुनिश्चित कराते हुए मोनेटरिंग की जा रही है।
जयपुर के दयारामपुरा में एसएमई श्री प्रताप मीणा ने एमई श्रीकृष्ण शर्मा, एएमई श्री लक्ष्मी चंद मीणा, जयपुर विकास प्राधिकरण की आईएलआर रुक्मणी देवी, निरीक्षक श्री सुरेन्द्र सैनी आदि के साथ बड़ी कार्यवाही करते हुए मेसेनरी स्टोन का अवैध खनन भण्डारण को पकड़ा। टीम द्वारा 6500 टन मेसेनरी स्टोन जब्त किया गया है।
जिला कलक्टर अजमेर श्रीमती भारती दीक्षित के निर्देशन में एसएमई अजमेर श्री पीआर आमेटा की टीम एमई श्री जय गोदारा, एमई विजिलेंस श्री प्रवीण अग्रवाल आदि द्वारा कार्यवाही की गई। अजमेर टीम द्वारा पीसांगन के मकरेड़ा, माकड़वाली, होकरा, सराधना, डुमाडा, खरेकड़ी, आदि में कार्यवाही की गई।  एएमई गोटन श्री मनोज तंवर ने रिया श्यामदास में 300 टन मेसेनरी स्टोन जब्त किया गया।
भीलवाड़ा एसएमई श्री अरविन्द नन्दवाना के नेतृत्व में बिजौलिया क्षेत्र में कार्यवाहियां की गई है। एसएमई भीलवाड़ा श्री नन्दवाना द्वारा एमई बिजौलिया श्री प्रकाश माली, एसडीएम बिजौलिया श्री बंशीधर योगी की टीम द्वारा बिजौलिया के पास जलेरी बंजारण में-2, भूति में 2 व उमाजी में 1 प्रकरण बनाते हुए 32 लाख का जुर्माना बनाया है। इसी तरह से प्रदेश के अलग अलग हिस्सोें से अवैध खनन, अवैध परिवहन और अवैध खनिज भण्डारण पर कार्यवाही जारी होने की जानकारी प्राप्त हो रही है।
Spread the love