हम भाग्यशाली है कि इस अलौकिक व स्वर्णिम क्षण के साक्षी बने – मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा -

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव— हमारे रोम-रोम में बसे है प्रभु श्री राम— हमारी आस्था ही नहीं सनातन संस्कृति के भी प्रतीक है श्री राम—  रामनिवास बाग में श्री रामलला दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री – श्री रामलला की दिव्य प्राण प्रतिष्ठा की दी शुभकामनाएं
जयपुर, 22 जनवरी 2024
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि आज शताब्दियों की प्रतीक्षा, अनेक रामभक्तों के त्याग, बलिदान तथा संघर्षों के बाद जन-जन के आराध्यदेव मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्री रामलला का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव अयोध्या में सम्पन्न हुआ। हम सब भाग्यशाली है कि इस अलौकिक, स्वर्णिम तथा पवित्र क्षण के साक्षी बने। उन्होंने कहा कि राम हमारे रोम-रोम में बसे है, श्री राम हमारी आस्था ही नहीं अपितु सनातन संस्कृति के भी प्रतीक है। मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्री राम के अनुकरणीय जीवन से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए।
मुख्यमंत्री श्री शर्मा सोमवार को नगर निगम ग्रेटर जयपुर एवं श्रीधर्म फाउंडेशन ट्रस्ट तथा जयपुर व्यापार महासंघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित श्री रामलला दीपोत्सव कार्यक्रम में आमजन को संबोधित कर रह थे। उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को जिस संकल्प के साथ 2014 में आपने चुना, वह आज साकार हुआ। उन्होंने कहा कि राजस्थान के लिए यह गर्व की बात है कि यहां के बंशी पहाड़पुर के पत्थरों से भव्य मंदिर का निर्माण हुआ है।
श्री शर्मा ने कहा कि वीरभूमि राजस्थान के अनेक कारसेवकों ने इस महायज्ञ में अपने प्राणों की आहुती दी है। मैं खुद को भी सौभाग्यशाली मानता हूं कि मुझे भी कारसेवा में अयोध्या जाने का सुअवसर प्राप्त हुआ था और आज प्रभु श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के इस ऐतिहासिक और गौरवशाली क्षण का साक्षी बना हूं।
श्री शर्मा ने इस अवसर पर आयोजित दीपोत्सव में दीप प्रज्वलित किया। साथ ही, आयोजित ड्रोन शो तथा आतिशबाजी कार्यक्रम में भी भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान सांसद श्री रामचरण बोहरा, नगर निगम ग्रेटर महापौर श्रीमती सौम्या गुर्जर, उपमहापौर श्री पुनीत कर्नावट सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
Spread the love